Greater Noida के 8 होटलों पर जड़ा ताला, 30 से ज्यादा गेस्ट हाउस पर भी एक्शन

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 8 गेस्ट हाउस, होटल और पीजी सील किए गए। और इससे पहले बीते बुधवार को 25 होटल सील किए गए थे। यह अभियान (Campaign) आगे भी जारी रहेगा। करीब 80 होटल और गेस्ट हाउस (Guest House) सील होंगे। जिसमें से 33 सील को गए और 47 अभी बाकी है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Amrapali के 25 हजार फ्लैट खरीदारों को नए साल से पहले गिफ्ट

Pic Social Media

जानिए क्या है पूरा मामला?

ग्रेटर नोएडा में परी चौक के पास अंसल गोल्फ लिंक (Ansal Golf Links) है। वैसे तो अंसल गोल्फ लिंक रेजिडेंशियल इलाका है। लेकिन वहां पर करीब 80 गेस्ट हाउस, होटल और पीजी बने हुए हैं। इसकी शिकायत अंसल गोल्फ लिंक के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से की थी।

निवासियों की शिकायत पर प्राधिकरण (Authority) का एक्शन निवासियों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में शिकायत देते हुए बताया था कि ये होटल, गेस्ट हाउस और पीजी अवैध तरीके से बने हुए हैं। इनको तत्काल बंद करना चाहिए। यह पूरा रेजिडेंशियल इलाका है। इसलिए यहां पर होटल या गेस्ट हाउस बनाना गलत है। निवासियों की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने संज्ञान लिया और जांच शुरू की।

इस मामले में जांच के बाद अब सीईओ ने सभी गेस्ट हाउस, होटल और पीजी (Hotel and PG) को सील करने का आदेश दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई शुरू हो गई। पहले दिन कुल 25 होटल और गेस्ट हाउस सील किए गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि अंसल गोल्ड लिंक में स्थित सभी होटल, पीजी या गेस्ट हाउस सील किए जाएंगे। इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

Pic Social Media

72 घंटे के अंदर सील होंगे सभी पीजी और होटल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) के कुछ अधिकारी बीते मंगलवार 19 दिसंबर की दोपहर को अंसल गोल्फ लिंक पर पहुंचे। यहां रहने वाले निवासियों का कहना है कि यहां होटल, गेस्ट हाउस और पीजी अवैध (Illegal) तरीके से बने हुए है।

इस मामले में जांच के बाद अब सीईओ ने सभी गेस्ट हाउस, होटल और पीजी को सील करने का आदेश दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई शुरू हो गई। पहले दिन कुल 50 होटल और गेस्ट हाउस सील किए गए है। बाकी 60 गेस्ट हाउस और होटल आगामी 72 घंटे के अंदर सील करने है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि अंसल गोल्ड लिंक में स्थित सभी होटल, पीजी या गेस्ट हाउस सील किए जाएंगे। इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।