12वीं के बाद डॉक्टर बनने के लिए क्या करें ?

Trending एजुकेशन

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Tips To Become MBBS Doctor: जैसे ही आप 12th पास कर लेते हो करियर के कई अलग-अलग रास्ते खुल जाते हैं जैसे कि कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो किसी को इंजीनियर, इंटीरियर डिज़ाइनर आदि बनना रहता है. ऐसे में आज हम आपको बतायेंगें कि यदि आप डॉक्टर बनने का सपने देख रहे हैं तो अपने इस सपने को कैसे पूरा कर सकते हैं. क्योकि डॉक्टर को एक रेप्यूटेड प्रोफेशन माना जाता है. भगवान के बाद एक डॉक्टर ही होता है जो किसी के जीवन को बचा सकता है. इसलिए कई बच्चों का ड्रीम होता है कि वो डॉक्टर बनें. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी होता है कि डॉक्टर आख़िरकार बनते कैसे हैं और इसके लिए कौन-कौन से कोर्स करने की जरूरत होती है.

Pic: Social Media

जानिए 10 वीं के बाद कैसे शुरू करें तैयारी
डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको 10 वीं के बाद से ही प्रेपरेशन स्टार्ट कर देनी चाहिए. लेकिन इसके लिए आपको 11th क्लास में एडमिशन लेते समय ये ध्यान रखने कि जरूरत है साइंस स्ट्रीम के साथ बायोलॉजी विषय यानी कि PCB लेने की जरूरत है. वहीं बायोलॉजी में कमांड होना बहुत जरूरी है. न केवल इससे बोर्ड में अच्छे नंबर स्कोर कर पाएंगें साथ ही MBBS में एडमिशन के लिए NEET की तैयारी करने में मदद मिलेगी.

ये तो आप भी जानते होंगें कि डॉक्टर बनने के लिए NEET के एग्जाम देना अनिवार्य होता है. अच्छी रैंक हासिल करने वालों को mbbs में एडमिशन मिलता है. वहीं जिसकी रैंक कम अच्छी आती है उसको बीडीएस, बीएमएमस, बीयूएमएस में एडमिशन मिलता है. एक बात का और ध्यान रखना होता है कि NEET में अच्छी रैंक आना बहुत जरूरी होता है क्योकि तभी सरकारी कॉलेज मिल पाता है. प्राइवेट कॉलेज बहुत अधिक फीस लेते है.

यह भी पढ़ें: Work From Home जॉब्स के ये रहे बेहतर ऑप्शन

कितनी होती है MBBS की फीस
क्या होता है MBBS का फुल फॉर्म: बेचलर ऑफ़ मेडिसिन एन्ड बैचलर ऑफ सर्जरी
एलिजिबिलिटी: साइंस स्ट्रीम में पीसीबी सब्जेक्ट्स के साथ 12 वीं पास
फीस: 70 हजार से 21 लाख तक
औसत सैलेरी: तीन लाख रुपए
कैरियर स्कोप- चिकित्सक, एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, रोगविज्ञानी, न्यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजी, गायनेकोलॉजी आदि.

यह भी पढ़ें: B.Com के बाद इन 4 सेक्टर्स पर करें काम, मिलेगी लाखों रूपये की नौकरी

जानकारी के लिए बताते चलें कि MBBS सर्जिकल और मेडिकल क्षेत्र में एक पेशेवर अंडरग्रेजुएट डिग्री है. ये आपको मेडिकल कॉलेजों और विश्वविधालयों के द्वारा प्रदान की जाती है. MBBS की डिग्री 5 सालों में कम्पलीट होती है जिसमें इंटर्नशिप भी शामिल होती है. वहीं इस बात का ध्यान रखने कि जरूरत होती है कि एडमिशन के लिए कैंडिडेट को कम से कम 50 फीसदी नंबर्स के साथ 12 वीं पास होने की जरूरत है. वहीं mbbs कोर्स में पंजीकरण करने के लिए न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi