Bihar

Bihar अभियंत्रण विश्वविद्यालय और NIT पटना के बीच 2 MoU पर हुआ हस्ताक्षर

बिहार
Spread the love

शिक्षा और शोध में सहयोग की शुरुआत

Bihar News: बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, पटना और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (NIT पटना) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ। इस समझौते के तहत दो समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
ये भी पढ़ेः Bihar: CM नीतीश कुमार ने अररिया में की महत्वपूर्ण घोषणाएं, विकास योजनाओं पर दिया जोर
पहले MoU के अनुसार, Electronics & ICT Academy, NIT पटना द्वारा बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए एक Faculty Development Programme (FDP) का आयोजन किया जाएगा। दूसरे MoU के तहत, NIT पटना विश्वविद्यालय के शिक्षण और शोध कार्यों में सहयोग प्रदान करेगा और विश्वविद्यालय के तकनीकी संकायों के गुणवत्ता सुधार में योगदान करेगा।

ये भी पढ़ेः Bihar: CM नीतीश ने पूर्व विधायक प्रमोद कुमार के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

इस कार्यक्रम में प्रो० (डॉ०) सुरेश कान्त वर्मा, माननीय कुलपति, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, पटना एवं प्रो० (डॉ०) प्रदीप कुमार जैन, माननीय निदेशक, NIT Patna के साथ NIT Patna के कुलसचिव डॉ० असित नारायण, E&ICT Academy के समन्वयक डॉ० एम० पी० सिंह, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० प्रदीप कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ० बिजेन्द्र कुमार एवं विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।