11 July 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 11 जुलाई को श्रावण कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुक्रवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज देर रात 2 बजकर 9 मिनट तक रहेगी। आज रात 8 बजकर 44 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन पूरी रात पार कर के कल सुबह 6 बजकर 36 मिनट तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा।

मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों को करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है। कोई महत्वपूर्ण डील दोपहर तक फाइनल हो सकती है जिससे आपकी प्रफेशनल साख बढ़ेगी। ऑफिस में आपकी नेतृत्व क्षमता की सराहना होगी। स्टॉक मार्केट या निवेश से जुड़े निर्णय फायदेमेंद हो सकते हैं। विदेश या सरकारी क्षेत्र से धन प्राप्ति के योग हैं। रात में ग्रहों के शुभ प्रभाव की वजह से कारोबारी यात्रा या नए संपर्क बनने की संभावना है। आपको कारोबार में बड़ा लाभ होने के योग हैं।
ये भी पढ़ेंः Surya Gochar: सावन में सूर्य के गोचर होने से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत!
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप अपने घर के लिए कुछ नई चीजों के खरीदारी कर सकते हैं। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिल, तो आप उससे बिल्कुल पीछे न हटे। सेहत के मामले में दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है, इसलिए आप काम के साथ-साथ आराम के लिए भी समय निकाले। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों का भाग्य साथ दे रहा है। रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए दिन विशेष लाभकारी रहेगा। फ्रीलांसर, डिजाइनर, लेखक आदि के लिए नए क्लाइंट मिलने की संभावना है। अगर आप शेयर बाजार या क्रिप्टो मार्केट से जुड़े हैं तो दोपहर बाद कुछ तेजी से लाभ कमा सकते हैं। ऑफिस में सीनियर से सहयोग मिलेगा और पदोन्नति की संभावनाएं बनेंगी। आर्थिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, लेकिन खर्चों को नियंत्रित रखना बेहतर होगा। आपके लिए सम्मान में वृद्धि के योग बने हैं। सभी योजनाएं सफल होंगी।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर संयम रखने के लिए रहेगा। संपत्ति संबंधित मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। आपको अपने काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी। आपको किसी से काम को लेकर कोई बातचीत करनी है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों का दिन काफी व्यस्त है। लेकिन आपके लिए कई नई संभावनाएं खुलने वाली हैं। जॉब चेंज या प्रमोशन की बात आगे बढ़ सकती है। वरिष्ठों से थोड़ा संघर्ष रहेगा, लेकिन आपकी योग्यता खुद बोलेगी। जो लोग एजुकेशन या रिसर्च सेक्टर में हैं उन्हें फंडिंग या स्कॉलरशिप से जुड़ी खबर मिल सकती है। शेयर बाजा में जल्दबाजी न करें। म्यूचुअल फंड और लॉन्ग टर्म निवेश पर ध्यान देना लाभकारी रहेगा। आपको धन लाभ होगा और कारोबार में तरक्की के योग हैं।
ये भी पढ़ेंः Budh Gochar: 29 अगस्त तक इन राशियों के लिए शानदार समय!
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे, जो लोग ऑनलाइन कार्य करते हैं, उन्हें कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। आप अपने घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन आप अपने खर्चों को लेकर योजना बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे। आप अपने कर्जों को भी काफी हद तक उतारने की कोशिश में लगे रहेंगे।
तुला राशि (Libra) तुला राशि राशि के लोगों के लिए धन, करियर और साझेदारी के लिए दिन शुभ है। यदि आप नया व्यवसाय या वेंचर शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आज का दिन श्रेष्ठ है। पुराने फाइनेंशियल विवाद सुलझ सकते हैं जिससे राहत मिलेगी। बैंकर, लीगल प्रफेशनल्स और कंसल्टेंट्स को विशेष सफलता मिल सकती है। स्टॉक या कमोडिटी में सीमित लेकिन सोच-समझकर निवेश लाभ देगा। परिवार से जुड़े आर्थिक निर्णयों में संतुलन बनाए रखें। पार्टनर्स के साथ आपके संबंध पहले से काफी बेहतर होंगे और आपसी समझ बढ़ेगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिस कारण आप किसी प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, वह आपको वापस मिल सकता है और आप मनचाहे खर्च भी करेंगे, जिससे आप जीवनसाथी के लिए भी कोई महंगा गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपको अपने पारिवारिक मामलों में वरिष्ठ सदस्यों से राय लेनी होगी, तभी आप आगे बढ़ें तो बेहतर रहेगा।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों को लाभ होगा। दिन जोखिम और अवसर दोनों से भरा रहेगा। स्टार्टअप, फिनटेक या इनोवेटिव प्रॉजेक्ट्स में निवेश करने वाले लोग सफलता की ओर बढ़ सकते हैं। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्थिर सोच लाभ देगी। करियर में अचानक कोई नया प्रस्ताव आ सकता है। टैक्स, बीमा और बैंकिंग क्षेत्र के पेशेवरों को अतिरिक्त आय के अवसर मिल सकते हैं। आपके संबंधों में खुशहाली बढ़ेगी। आपकी कारोबारी योजनाएं सफल होंगी और आय में वृद्धि के योग हैं। आपका दिन शुभ लाभ से भरा होगा।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से काम को लेकर सलाह ले सकते हैं। जीवनसाथी को भी प्रमोशन मिलने की संभावना है। भाग्य के दृष्टिकोण से दिन बेहतर रहेगा। आप संतान के करियर को लेकर कोई डिसीजन भी ले सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई पुरस्कार मिल सकता है। आपके घर से पूजा-पाठ का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों का दिन आर्थिक मामलों में संभावनाओं से भरा होगा। स्वास्थ्य पर खर्च की संभावना से आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है। व्यापारियों के लिए नए आइडिया लाभ दे सकते हैं। जॉब चेंज की प्लानिंग कर रहे हैं तो अच्छे विकल्प मिलने की संभावना है। फाइनेंस, आईटी और कंसल्टिंग से जुड़े लोग क्लाइंट पिच में सफल हो सकते हैं। निवेश करते समय जल्दबाजी न करें, सूझबूझ से लिया गया निर्णय ही लाभदायक होगा। आपके सम्मान में वृद्धि के योग हैं और आर्थिक लाभ के योग हैं।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा, क्योंकि आपके विरोधी आपके कामों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। नौकरी में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती हैं। आप किसी से कोई बात बहुत ही तोलमोल कर बोले। अच्छे भोजन का आप आनंद लेंगे, लेकिन आपको अपनी पेट संबंधित समस्याओं पर भी थोड़ा ध्यान देना होगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

