Toll Plaza पर नहीं देना होगा Tax..जान लीजिए नया नियम

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Toll Plaza: टोल प्लाजा से जुड़ा नया नियम सामने आया है। आपको बता दें कि सड़क पर वाहन चलाने वालों को टोल टैक्स (Toll Tax) के बारे में पूरी जानकारी होती है और टोल टैक्स के साथ साथ-साथ लोगों को फास्टटैग (Fasttag) के बारे में भी पूरी जानकारी रहती है। लेकिन ऐसे भी कुछ लोग होते हैं जिन्हें फास्टटैग (Fasttag) को लेकर बस यही पता होता है कि सड़क पर चलने के लिए फास्टटैग से पैसा कट जाता है और हमें आगे जाना होता है। लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है कि कुछ ऐसे भी नियम है जो फास्टटैग से पैसे कटने से बचा सकते हैं। जिसमें बारे में जानना बहुत जरूरी होता है। आइए जानते हैं इन नियमों को…

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः UPSC-UGC नेट की परीक्षा एक दिन..स्टूडेंट्स करें तो क्या?

Pic Social Media

100 मीटर डिस्टेंस का नियम

NHAI की तरफ से सभी टोल प्लाजा पर 100 मीटर डिस्टेंस को लेकर एक नियम तैयार किया गया है। अगर कोई भी प्लाजा पर 100 मीटर से अधिक दूरी तक गाड़ियों की लाइन लगी हुई है तो उन गाड़ियों से टोल टैक्स नहीं लिया जा सकता है।
इस नियम को लेकर आपको ध्यान देना होगा कि टोल प्लाजा से पहले एक पीली पट्टी बनाई गई होती है अगर आप उसे पीली पट्टी के आसपास काफी समय से खड़े हैं और अंत में आप टोल टैक्स देकर आगे निकल जाते हैं तो यह बिल्कुल गलत है क्योंकि ऐसी समय पर टोल टैक्स देना मना है।

ये भी पढे़ंः Haryana के CM नायब सैनी भी डॉली चायवाला के मुरीद..देखिए तस्वीरें

10 सेकंड को लेकर ये है नियम

NHAI की तरफ से साल 2021 में टोल प्लाजा पर वाहनों को टोल टैक्स देने के लिए वेटिंग टाइम को लेकर भी एक नियम बनाया था। जिसमें जिक्र किया गया था कि, अगर कोई भी वाहन चालक 10 सेकंड से अधिक टोल प्लाजा पर खड़ा होकर टैक्स देता है तो उसका टैक्स नहीं लिया जाएगा अगर ऐसा कोई टोल प्लाजा वाला करता है तो उसे जुर्माना भरना होगा।

यहां कर सकते हैं शिकायत

इसके साथ ही भारत सरकार की तरफ से एक टोल फ्री नंबर 1033 शुरू किया गया है। अगर कोई भी टोल प्लाजा कर्मी आपके साथ बदशलुखी करता है या मारपीट करने की कोशिश करता है तो आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके उसकी शिकायत कर सकते हैं।