Nursery एडमिशन की इतनी फ़ीस..पढ़कर होश उड़ जाएंगे

TOP स्टोरी Trending

School Fee: आज कल हर मां-बाप की कोशिश होती है कि वह अपने बच्चे का एडमिशन (Admission) शहर के सबसे अच्छे स्कूल में कराएं, लेकिन इन अच्छे स्कूलों की फीस जानकर बहुत लोगों के ख्याब अधूरे रह जाते हैं। आज कल फीस के नाम पर पैरेंट्स से मोटी रकम वसूली जाती है। पैरेंट्स को केजी क्लास (KG class) में ही बच्चे के दाखिले के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ जाती है और जब एक बार एडमिशन हो गया तो ना सिर्फ बच्चों, बल्कि पैरेंट्स (Parents) पर भी पहले से ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाती है। हाल ही में एकेडिमक ईयर 2024-25 (Academic Year 2024-25) के लिए जूनियर केजी बैच (Junior KG batch) की फीस स्ट्रक्चर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर इंटरनेट की दुनिया में एक अलग ही बहस (debate online) छिड़ गई है।

ये भी पढ़ेंः UP के इस शहर में फैक्ट्री लगाएगी अशोक लीलैंड..हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी

Pic Social Media

पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस

सोशल मीडिया पर शेयर हो रही तस्वीर में एक स्कूल (जिसकी पहचान नहीं बताई गई है) ने अपने केजी क्लास के लिए पैरेंट्स पर ओरिएंटेशन फीस (orientation fee) लगाते हुए लोगा कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। शेयर हो रही इस तस्वीर में एकेडिमक ईयर 2024-25 के लिए पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस लेबल वाली एक कैटेगरी दिखाई गई, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। वायरल होते ही इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

किस तरह से ली जा रही फीस

शेयर की जा रही तस्वीर में सबसे पहले एडमिशन फीस 55 हजार 638 रुपये तय की गई है। इसी तरह कॉजन मनी 30 हजार 19 रुपये, एनुअल चार्ज का 28 हजार 314 रुपये, डेवलपमेंट फीस 13 हजार 948 रुपये, ट्यूशन फीस 23 हजार 737 रुपये और पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस 8400 रुपए तय की गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पोस्ट को 7 दिसंबर को शेयर किया गया था, जिसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘अब समझ आ रहा है, पिता जी ने मुझे सरकारी स्कूल में क्यों पढ़ाया था।’

लोगों ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अबे नर्सरी है या बीटेक। दूसरे यूजर ने लिखा, क्या किस्तों में भुगतान नहीं कर सकते? तो वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, मेरी 10वीं कक्षा में फीस प्रति माह 500 थी, मुझे लगता था कि मैं एक महंगे स्कूल में पढ़ रहा हूं।