योगी सरकार का बड़ा तोहफ़ा..रोडवेज़ बसों में इन महिलाओं का टिकट फ्री

उत्तरप्रदेश राजनीति

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। यूपी सरकार (UP Government) ने 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा करने की सौगात दी है। यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया। अनुपूरक बजट में प्रतिकर भुगतान के लिए एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने नई बसें खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था भी की है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) एक हजार नई बसों को रोडवेज बसों में शामिल करेगा। इन एक हजार में से 100 इलेक्ट्रिक बस होंगी।

ये भी पढ़ेंः UP के 11 जिलों में आएगी रेजिडेंशियल स्कीम..योगी सरकार ने खोज ली ज़मीन

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः UP के लखीमपुर ख़ीरी में चमत्कार..देखिए..कहां से निकला शिवलिंग?

लोकसभा चुनाव से पहले आधी आबादी पर फोकस

आपको बता दें कि यूपी में काफी समय से बुजुर्ग महिलाओं को फ्री यात्रा की मांग उठ रही थी। यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि रोडवेज की बसों में 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को टिकट का किराया नहीं देना होगा। लोकसभा चुनाव से पहले आधी आबादी को साधने का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है। फ्री यात्रा की सौगात देकर योगी सरकार ने महिलाओं को बीजेपी के पाले में करने की कोशिश की है। परिवहन आयुक्त कार्यालय में वाहन खरीद के लिए 50 लाख रुपये बजट का भी प्रावधान किया गया है।

बुजुर्ग महिलाएं रोडवेज की बसों में यात्रा करेंगी मुफ्त

यूपी के बरेली, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, हापुड़, देवरिया, संभल, जौनपुर, चित्रकूट और चंदौली में सारथी हॉल सहित रोडवेज कार्यालय भवन बनाने की मंजूरी मिल गई है। टोकन मनी के रूप में एक-एक लाख रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण की स्थापना के लिए एक लाख रुपये की भी अनुपूरक बजट में व्यवस्था की गई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को मात्र पांच महीने बचे हैं। उसी कड़ी में योगी सरकार का आधी आबादी को सौगात के लिए उठाया गया बड़ा कदम माना जा रहा है।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi