YEIDA Plot Scheme: यमुना प्राधिकरण ने निकाली खास स्कीम, मात्र 7 लाख में खरीदिए प्लॉट
YEIDA Plot Scheme: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा या ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्लॉट लेने की सोच रहे हैं और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) कम बजट वालों का प्लॉट लेने का सपना सच करेगा। यमुना प्राधिकरण उन्हें 7 से साढ़े सात लाख रुपये में आवासीय प्लॉट (Residential Plot) देगा। इनका आवंटन लॉटरी से किया जाएगा, लेकिन प्लॉट के लिए आय सीमा की बाध्यता रखी गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida से ग्रेटर नोएडा फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी..पढ़िए पूरी खबर

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की इस योजना में अधिकतम सालाना ढाई लाख रुपये की आय वालों को ही योजना में प्लॉट लेने के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। प्राधिकरण आगामी बोर्ड बैठक में प्लॉट योजना का प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखेगा। औद्योगिक प्राधिकरण में आवासीय प्लॉट की दरें लगातार बढ़ रही हैं।
यमुना प्राधिकरण में औद्योगिक विकास अभी शुरुआती चरण में
दूसरे शहरों में काम करने वालों के लिए अपना घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदना उनकी क्षमता से बाहर हो गया है। उद्योगों और दूसरे शहरों में काम करने वाले आवास के लिए प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर (Industrial Sector) के आस पास बसे गांवों पर ही पूरी तरह से निर्भर रहते हैं। जहां उन्हें किराये पर घर लेकर रहना पड़ता है, लेकिन जरूरत की सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। गांवों पर आबादी का दबाव बढ़ने से उनका बुनियादी ढांचा भी चरमराने लगा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
यमुना प्राधिकरण में औद्योगिक विकास (Industrial Development) अभी अपने पहले चरण में है। उद्योगों के साथ कामगारों की संख्या बढ़ने से उनके लिए आवास की चुनौती भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। यीडा के गांवों का हाल नोएडा, ग्रेटर नोएडा के गांवों की तरह न हो, इसलिए यीडा उद्योगों में काम करने वालों के लिए आवासीय प्लॉट आवंटित करने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखेगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: नोएडा से दिल्ली जाने वाले..मेट्रो की टाइमिंग ज़रूर चेक कर लें
बोर्ड की मंजूरी के बाद सेक्टर 18 में 30 वर्गमीटर के प्लॉटों की योजना निकाली जाएगी। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक प्लॉटों की कीमत 7 से साढ़े सात लाख रुपये तक हो सकती है। इसमें आवेदन के लिए आय की बाध्यता भी तय होगी। सालाना ढाई लाख रुपये तक आमदनी वालों को ही इस योजना में आवेदन का मौका दिया जाएगा। उन्हें योजना के आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र की शर्त लागू की जाएगी।
दो मंजिला घर बना सकेंगे
यमुना प्राधिकरण प्लॉटों का आवंटन दूसरे आवासीय प्लॉट योजना की तरह ही लाटरी के आधार पर करेगा। इस पर 2 एफएआर की अनुमति होती।
यानी दो मंजिला भवन इसपर बनाया जा सकेगा। इससे उद्योगों में काम करने वालों की अपने घर की आवश्यकता पूरी हो सकेगी। उन्हें किराये पर रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
28 प्लॉटों की योजना लॉन्च
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 28 व्यावसायिक प्लॉटों की योजना निकाली है, जिसमें मंगलवार से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शहर के अलग- अलग सेक्टरों में स्थित प्लॉटों का आकार 1500 से लेकर 20 हजार वर्गमीटर है। आवंटन ई- नीलामी के माध्यम से किया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण के अनुसार बहुमंजिला व्यावसायिक इमारतों के बनने से निवासियों को रोजमर्रा की जरूरत के सामान खरीदने में सुविधा हो जाएगी। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि सीईओ एनजी रविकुमार के निर्देश पर योजना जारी की गई है।
इस योजना में शामिल प्लॉट सिग्मा-दो, 12 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ईटा-एक, तुगलपुर हल्दौना, नालेज पार्क-तीन, चाई फाई एक्सटेंशन, जीटा-एक, सेक्टर-10, इकोटेक-एक एक्सटेंशन, डेल्टा-दो आदि सेक्टरों में स्थित हैं। जो 1500 वर्गमीटर से लेकर 20 हजार वर्गमीटर तक के हैं। सबसे ज्यादा 9 प्लॉट सेक्टर इकोटेक-एक एक्सटेंशन में हैं। निवेशकों की मांग और निवासियों की जरूरत को देखते हुए सेक्टरों में व्यावसायिक प्लॉट की योजना को लांच किया गया है।