Yamuna Expressway

Yamuna Expressway: परी चौक और कासना में अब नहीं मिलेगा जाम..पढ़िये अच्छी खबर

Trending गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Yamuna Expressway: ग्रेटर नोएडा के परी चौक और कासना के बीच आवाजाही करने वालों के लिए अच्छी खबर है।

Yamuna Expressway: अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। ग्रेटर नोएडा के परी चौक और कासना (Pari Chowk And Kasna) के बीच आने-जाने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। बता दें कि अब यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) तक पहुंचने के लिए आपको कासना और परी चौक के जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक लिंक रोड (Link Road) बनाने का निर्णय लिया है, जिस पर लगभग 270 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Noida से गुरुग्राम..बिना जाम इस एक्सप्रेसवे पर दौड़ेगी आपकी गाड़ी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि लखनऊ, आगरा, मथुरा या पूर्वी उत्तर प्रदेश से गाजियाबाद, मेरठ और हरियाणा की ओर सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की बड़ी खबर है। अब उन्हें घंटों ट्रैफिक (Traffic) में फंसे रहने की ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) को जोड़ने वाली लिंक रोड के निर्माण को मंजूरी मिल गई है।

270 करोड़ की लागत से बनेगी लिंक रोड

NHAI ने यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल (Eastern Peripheral) से जोड़ने के लिए 11 किलोमीटर लंबी लिंक रोड के निर्माण की योजना को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना पर लगभग 270 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे पूरा करने में करीब एक साल का समय लगेगा।

घंटेभर की दूरी अब सिर्फ 10 मिनट में

फिलहाल यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से ईपीई तक पहुंचने के लिए करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिसमें अक्सर एक घंटे या उससे ज्यादा का वक्त लग जाता है। लेकिन नई लिंक रोड के बन जाने के बाद यह सफर सिर्फ 10 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

कहां से निकलेगी लिंक रोड?

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह (CEO Arun Veer Singh) ने कहा, यह लिंक रोड यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से करीब 10 किलोमीटर आगे जगनपुर अफजलपुर से निकलेगी और सीधे केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगी।

टोल वसूलेगा NHAI

लिंक रोड के निर्माण और रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी NHAI के पास होगी। निर्माण के बाद इस पर टोल प्लाजा भी बनाया जाएगा, जहां से NHAI टोल वसूलेगा जिससे परियोजना की लागत वसूली जा सके। जमीन अधिग्रहण का कार्य यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण करेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा के 5 लाख लोगों को मिलेगा ठंडा पानी

5 साल से अटकी थी परियोजना

यह परियोजना बीते 5 साल से अधर में लटकी थी। लेकिन अब यूपी कैबिनेट (UP Cabinet) से इसकी मंजूरी मिल गई है और NHAI ने फंड जारी करने पर भी सहमति दे दी है। माना जा रहा है कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा और एक साल में यह मार्ग चालू हो जाएगा।