Noida Airport तक पहुंचना होगा आसान, चलेंगी 505 हाईटेक बसें
Noida Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टविटी प्रदान करने के लिए पूरी तैयारी हो रही है। इसके लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा (Electric Bus Service) जल्द शुरू होने जा रही है। इन हाईटेक ई-बसों (Hi-Tech E-Buses) में यात्रियों की सुरक्षा और आराम का खास ख्याल रखा जाएगा। प्रत्येक बस हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकर (GPS Tracker) और एयर कंडीशनिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसके साथ ही पावर स्टेयरिंग, हाई पावर ब्रेक और फर्स्ट ऐड की व्यवस्था भी मौजूद रहेगी।
ये भी पढे़ंः Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे से सफ़र करने वाले ख़बर पढ़ लीजिए
कनेक्टिविटी होगी और बेहतर
नोएडा से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए नमो भारत और मेट्रो परियोजना के पूरा होने में अभी कुछ समय लग सकता है। इस अंतराल में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों को एयरपोर्ट से कनेक्ट करने के लिए ई-बस सेवा शुरू की जा रही है। इसके पहले चरण में नोएडा में 13, ग्रेटर नोएडा में 9 और यमुना सिटी में 2 रूटों पर ई-बसें चलेंगी। प्रत्येक ई-बस को हरदिन न्यूनतम 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। नोएडा में कुल 257, ग्रेटर नोएडा में 196 और यमुना सिटी में 52 बसें संचालित होंगी। यात्रियों की संख्या के आधार पर भविष्य में बसों की संख्या को और भी बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढे़ंः New Noida: ज़मीन ख़रीदने वाले पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए
हर 15 मिनट में मिलेगी बस
इन रूटों पर यात्रियों को हर 15 मिनट में बस सेवा मिलेगी। जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बसों का संचालन इस प्रकार से किया जाएगा कि वे शहर के विभिन्न आंतरिक सेक्टरों से गुजरते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचें। विमान सेवाओं के शुरू होने के बाद रूटों पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है।
यहां बनाया गया है चार्जिंग स्टेशन
आपको बता दें कि इन रूट पर चलने वाली ई-बसों की चार्जिंग के लिए विशेष व्यवस्था नोएडा के सेक्टर-82 और सेक्टर-90 में होगी। यहां सिटी बस डिपो के माध्यम से बसों का रखरखाव और चार्जिंग सुनिश्चित की जाएगी। आरामदायक सीटों से लेकर अत्याधुनिक ट्रैकिंग सिस्टम तक ये बसें यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी। यह पहल नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को क्षेत्र के दूसरे शहरों से जोड़ने और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।