ज़ेवर एयरपोर्ट के पास 3 गाँव के लोगों को यमुना प्राधिकरण का बड़ा ऑफर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बसे गाँव के लोगों के लिए यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने बड़ा ऑफर दिया है। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के प्रथम चरण के तहत 1334 हेक्टेयर में चल रहा काम लगभग 80 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। अब यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने दूसरे चरण के काम में तेजी लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए दूसरे चरण में प्राधिकरण तीन गांव के लगभग 1365 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेगा। बता दें कि यहां रह रहे लोगों को मॉडलपुर और फलैदा बांगर में बसाया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida: यमुना प्राधिकरण में प्लॉट लेने वालों के लिए अच्छी ख़बर

Pic Social Media

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के अनुसार पहले चरण में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य करीब 80 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। रनवे का काम पूरा कर लिया गया है। 29 सितंबर से विमान उड़ान भरने लगेंगे। ऐसे में अब प्राधिकरण दूसरे चरण के लिए एयरपोर्ट के विस्तार को गति देने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। दूसरे चरण में एयरपोर्ट के लिए 1365 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। उक्त भूमि हुकूमसिंह, रान्हेरा और कुरैब गांव की अधिग्रहीत की जाएगी। यहां रहने वाले लगभग साढ़े 12 हजार परिवारों को प्राधिकरण ने मॉडलपुर और फ्लैंदा बांगर में बसाने की पूरी तैयारी कर ली है। इन ग्रामीणों के लिए प्राधिकरण आवासीय फ्लैट बनाकर देगा।

जानिए क्या होगा दूसरे चरण में कार्य

आपको बता दें कि दूसरे चरण में एविएशन हब, लॉजिस्टिक पार्क (Logistics Park) बनाया जाना है। यहां पर विमानों के पार्ट्स से जुड़ी मैन्युफेक्चरिंग यूनिट लगाई जाएगी। इसके साथ ही अलग-अलग प्रकार की अन्य औद्योगिक इकाई भी लगेंगी। साथ ही, कुछ और रनवे बनाए जाएंगे, जिससे विमानों की संख्या बढ़ाई जा सके। बताया जा रहा है कि फिलहाल सितंबर में, जो रनवे चालू होने वाला है, उससे प्रतिदिन 50 से 60 विमान ही उड़ान भर सकेंगे। यहां पर दूसरे चरण पूरा होने के बाद 100 से अधिक विमान उड़ान भर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..15 साल से फ़्लैट के इंतज़ार में 2.7 लाख खरीदार..इमोशनल कर देगी स्टोरी

Pic Social Media

जानिए कब-क्या हुआ

2017, जुलाई में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साइट क्लीयरेंस दी।
2017, अक्तूबर में गृह मंत्रालय से एनओसी प्राप्त हुई।
2017, नवंबर में आप्रवासन सेवाओं की स्वीकृति मिली।
जनवरी 2018 में रक्षा मंत्रालय से एनओसी मिली।
दिसंबर 2019 में ज्युरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के साथ करार।
एक अक्टूबर 2021 में वर्क आर्डर जारी हुआ।
29 सितंबर 2024 उड़ान भरने के लिए प्रस्तावित तिथि।

पहले चरण में रनवे सहित दूसरे कार्य हुए

1334 हेक्टेयर है एयरपोर्ट के पहले चरण का क्षेत्रफल
12 लाख यात्री यहां से हर साल उड़ भर सकेंगे
96,400 फ्लाइट का आवागमन हो सकेगा हर साल
2,49,600 टन कार्गो यहां से आ-जा सकेगा
1,01,590 वर्ग मीटर में बन रही टर्मिनल बिल्डिंग
3,900 मीटर लंबा होगा पहला रनवे

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि चुनावों के बाद दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चार चरणों में पूरा होगा।