सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दी जान..मुश्किल में अब इनकी जान

दिल्ली NCR

नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतक की प्रेमिका पर FIR दर्ज कर ली है। नोएडा के सेक्‍टर 168 में 3 फरवरी को एक सोसायटी में 26 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने इंजीनियर की गर्लफ्रेंड और कुछ दूसरे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि उन्‍होंने इंजीनियर को खुदकुशी करने के लिए उकसाया था।
3 फरवरी को नमन मदान ने 20वीं मंजिल स्थित उसी फ्लैट के कमरे की बालकनी से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। सिंह ने बताया कि नमन मदान की खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है। इस मामले में मृतक के पिता अनिल मदान ने पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) से शिकायत की थी कि उनके बेटे की हत्या की गई है।
मृतक नमन मदान बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और उन्होंने गोल्डन पाम सोसायटी में किराए पर फ्लैट लिया था जहां वह अपनी महिला मित्र चक्षु बंसल के साथ इस साल दो फरवरी को रुकने के लिए आए थे।

read:-Noida, Software engineer, naman madan, bangalore , palm society