World Cup 2023 महामुक़ाबला:कंगारुओं से बदला लेंगे इंडियन शेर!

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup:
भारत की मेजबानी में चल रहे वनडे विश्वकप के समापन में अब बस कुछ ही घँटे का समय बचा है और फिर विश्व क्रिकेट को एक नया चैंपियन मिल जाएगा। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Team) जहां भारत को तीसरी बार विश्व चैंपियन बनाने उतरेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) 6वीं बार अपने हाथों में विश्वकप की ट्रॉफी लेने के लिए भारत से कड़ी टक्कर लेगा।
ये भी पढ़ेंः मोहम्मद शमी ने आनंद महिंद्रा का BP ठीक कर दिया!

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः World Cup फ़ाइनल..अहमदाबाद में होटल का किराया उड़ा देगा होश
1975 से शुरू हुई वनडे विश्वकप में दोनों ही टीम बस एक बार फाइनल में 2003 में आमने सामने हुई है जहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को करारी हार देते हुए 125 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल का खिताब जीता था।
वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना कुल 13 बार हुआ है। इन 13 वर्ल्ड कप मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। भारत को सिर्फ 5 मैचों में जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है। इन दोनों के बीच में अभी तक एक भी वर्ल्ड कप मैच टाई नहीं हुआ है, और ना ही रद्द हुआ है।
2003 के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 4 मैच विश्वकप में खेले गए हैं जिसमे भारत ने 2011, 2019 और 2023 लीग मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फिर चैंपियन भी बना था।

रोहित के शेर अहमदाबाद में लेंगे 2003 का बदला

भारतीय टीम जब आज दोपहर 2 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसके जेहन में 2003 का विश्वकप फाइनल मैच जरूर याद होगा और इस वक्त विश्वकप में शामिल अधिकतर खिलाड़ी उस समय काफी छोटे रहे होंगे और वो सभी आज ऑस्ट्रेलिया से उस फाइनल मुकाबले का बदला लेने मैदान पर उतरेंगे।

2003 के विश्वकप फाइनल में क्या हुआ था।

2003 का विश्वकप साउथ अफ्रीका में खेला गया था जहां फाइनल में भारत के कप्तान सौरभ गांगुली ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग का निमंत्रण दिया और फिर गिलक्रिस्ट और हेडन ने गांगुली के इस फैसले को गलत साबित करते हुए पहले विकेट के रूप में 105 रन केवल 14 ओवर में जोड़ डाले इसके बाद दोनों के आउट होने के बाद रिकी पोंटिंग ने 140 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 ओवर में 359 रन बना डाला और फिर 360 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में सचिन तेंदुलकर के रूप में गिर गया जब 4 रन बनाकर तेंदुलकर आउट हो गए और आखिर में भारतीय टीम 234 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसके बाद करोड़ भारतीयों का दिल टूट गया।
हालांकि 20 साल बाद एक बार फिर दोनों टीमें आमने सामने फाइनल में है जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देकर 2003 का बदला लेना जरूर चाहेगी और तीसरी बार विश्वकप खिताब पर अपना कब्जा करेगी।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi