हिमाचल में बारिश फिर मचाएगी तबाही ?

उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश जमकर कहर बरपा रही है। अभी भी हिमाचल से बारिश का साया गया नहीं है। मौसम ने एक बार फिर से अपना रुख बदल लिया है। हिमाचल की राजधानी शिमला में रेड अलर्ट के दौरान झमाझम बारिश हुई। दोपहर करीब 12:30 बजे से 1:30 बजे तक शिमला में 39 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।

ये भी पढ़ेंः UP-उत्तराखंड..5 दिन सावधान! जारी हुआ अलर्ट

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः 23 अगस्त को चंद्रयान का सफ़र LIVE.. शाम 6 बजे से

शिमला में लैंडस्लाइड

हिमाचल प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में हुई बारिश ने एक बार फिर से कहर बरपाया है। राज्य में दो बच्चों सहित 11 लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं, 5 नेशनल हाईवे सहित 709 सड़कें भी बंद हो गई। देर रात शुरू हुई बारिश ने कल पूरा दिन जमकर पानी बरसाया। आलम यह हुआ कि प्रदेश के कई जिलों में सब कुछ बंद हो गया। शिमला में काफी ज्यादा लैंडस्लाइड हुए। शहर की आधी से ज्यादा सड़कें बंद हो गई और कई जगह पेड़ गिरे। मंडी में पंडोह के कुकलोह में बादल फटा जिससे दो घर और स्कूल बह गया।
परीक्षाएं हुईं स्थगित, आज बंद रहेंगे स्कूल
खराब मौसम और बारिश के कारण एचपीयू शिमला की सभी परीक्षाएं कल और परसों तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। इनका संशोधित शेड्यूल बाद में जारी होगा। हमीरपुर में भी आज बंद रहेंगे आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल और कॉलेज। वहीं सोलन जिले में भी सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। सिरमौर जिले में 23 अगस्त को स्कूल, कालेज, आंगनबाड़ी केंद्र सभी तरह के निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही धर्मशाला उप मंडल में भी।

23 व 24 को ऑरेंज अलर्ट
राज्य में मौसम विभाग ने 23 व 24 अगस्त के लिए भारी बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 25 अगस्त के लिए येलो अलर्ट है। राज्य के कई हिस्सों में 28 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। उधर, प्रदेश में मंगलवार शाम तक दो नेशनल हाईवे कुल्लू-मंडी और आनी-कुल्लू सहित 344 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। 200 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप होने से कई क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित चल रही है। मंडी व शिमला में 23 और 24 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र, वोकेशनल सेंटर भी शामिल हैं। इसके अलावा बिलासपुर जिले में बुधवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

शिमला में गिरे पेड़, भट्ठाकुफर में भूस्खलन
शिमला में फिर से जगह-जगह भूस्खलन व पेड़ गिरने की घटना सामने आ रही हैं। टॉलेंड में पेड़ गिर गया है। तारादेवी के पास भी पेड़ गिरने से कालका-शिमला-रामपुर हाईवे बाधित हो गया। भारी बारिश से भट्टाकुफर में भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से पेड़ों समेत बड़ी मलबा निचली ओर बनी बनी रिहायशी कॉलोनी में जा घुसा। इससे जयमोती भवन की सड़क बंद हो गई है।
कुल्लू का मंडी जिले से टूटा संपर्क
कुल्लू जिले का मंडी जिले से एक बार फिर से संपर्क टूट गया है। कुल्लू-पंडोह-चैलचौक-गोहर-सुंदरनगर सड़क बारिश के चलते बंद हो गई है। बजौरा-कमांद सड़क मरम्मत के लिए दिन के समय बंद कर दी गई। हाईवे समेत दूसरे वैकल्पिक मार्गों के बंद होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।
एचपीयू में दो दिन नहीं लगेंगी कक्षाएं, परीक्षाएं भी स्थगित
मौसम विभाग के अगले दो दिन भारी वर्षा के पूर्वानुमान और अलर्ट पर उपायुक्त की ओर से जारी आदेशों पर विश्वविद्यालय में बुधवार और गुरुवार को शिक्षण कार्य बंद रहेगा। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने कहा की विवि के विभागों में सभी शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी। विद्यार्थियों को विवि आने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थी घरों में सुरक्षित रहे। हालांकि, प्रदेश विवि की इन दिनों जारी परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार जारी रहेगी।
चट्टानें गिरने से रूपी संपर्क मार्ग बंद
राज्य के किन्नौर जिले में रूपी वैली को जोड़ने वाले चौरा-रूपी संपर्क मार्ग पर देर रात पहाड़ी दरक गई। मार्ग बंद होने से हजारों लोगों को आवाजाही करने में परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
इन जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार के लिए छह जिलों कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी जारी की है। वहीं प्रशासन ने भी लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है।

Pic Social Media

227 लोगों की ले ली मानसून ने जान
इस बार मानसून सीजन हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ा खतरनाक रहा है। मानसून सीजन में 24 जून से 22 अगस्त तक 227 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जबकि 121 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई है। 336 लोग घायल हुए हैं। राज्य में 2220 घर ढह गए हैं। 9819 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा 300 दुकानों व 4695 गोशालाओं को नुकसान हुआ है।
सरकार को मिली 200 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता
हिमाचल प्रदेश सरकार के खाते में 200 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता पहुंच गई है। इस सहायता को केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा राहत फंड के तहत जारी किया है। मंत्रालय के उप सचिव अनिल गैलोरा ने इसकी पुष्टि की है। दो दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस बारे में कहा था कि केंद्र सरकार हिमाचल के लिए 200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद और जारी कर रही है।
Read Himachal News, Weather News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi