Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले..जल्दी से ट्रैफिक एडवाइज़री पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Delhi News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को आम आदमी पार्टी (Aap) प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister’s Residence) का घेराव करेगी। आप के इस प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन को लेकर एक एडवाइजरी जारी कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए आप नेता और कार्यकर्ता लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करने जा रहे हैं। वहीं बीजेपी (BJP) भी आईटीओ में मार्चकर सकती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। जिसमें लोगों को कुछ रोड पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida में विकास की फ़ुल स्पीड..ग्रामीण नौकरी दे रहे हैं: डॉ. महेश शर्मा

Pic Social Media

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, नई दिल्ली इलाके में मंगलवार को विशेष कानून-व्यवस्था के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने इसको लेकर कहा है कि नई दिल्ली क्षेत्र में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए, किसी भी वाहन को तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर कहीं भी रुकने या खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, लोगों के सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, उपरोक्त सड़कों पर खड़े किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग व कानूनी निर्देशों का पालन न करने के लिए मुकदमा भी चलाया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा को डबल गिफ्ट..ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वेदवन से भी शानदार पार्क

Pic Social Media

एडवाइजरी में बताया गया है कि जरूरत पड़ने पर अरबिंदो चौक, तुगलक रोड, सम्राट होटल गोलचक्कर, जिमखाना डाकघर गोलचक्कर, तीन मूर्ति हाइफा गोलचक्कर, नीति मार्ग गोलचक्कर और कौटिल्य मार्ग गोलचक्कर से यातायात का मार्ग बदला भी जा सकता है। पुलिस ने अनुरोध किया कि यात्री कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और तीन मूर्ति मार्ग पर जाने से बचें। एडवाइजरी में आगे बताया गया है कि आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जाने वाले लोग एडवाइजरी के अनुसार पर्याप्त समय लेते हुए अपनी योजना बनाएं। आपको बता दें कि ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पिछले हफ्ते गुरुवार को केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। वह 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं।