facebook meta

Facebook Meta: क्या सचमुच फेसबुक बदल देगा प्राइवेसी पॉलिसी, जानिए वायरल पोस्ट का सच

दिल्ली NCR वायरल

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Facebook Meta: फेसबुक का इस्तेमाल यदि आप भी करते आए हैं तो आपको पता होगा कि किस तरह के फेक मैसेज लोग एक -दूसरे को फॉरवर्ड कर वायरल कर देते हैं। कई तरह के वायरल पोस्ट तो आपने भी देखें जो बाद में सच्चाई निकलकर आती है कि अरे ये क्या ये तो केवल एडिटिंग का कमाल था।
ऐसे में ही एक और मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बारे में हम आपको डिटेल में बताने जा रहे हैं।

तेजी से शेयर हो रहा है ये फर्जी मैसेज
आजकल एक फेक मैसेज तेजी से फेसबुक में शेयर किया जा रहा है। ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ रखी है कि फेसबुक के द्वारा नया नियम लागू होने जा रहा है। जिसके बाद वे हमारे फेसबुक डाटा ( विडियो, फोटो, नाम, मोबाइल नंबर) का यूज अपने बिजनेस के लिए करेगा।

कौन सा पोस्ट हो रहा है तेजी से वायरल
याद रखें कि कल से फेसबुक नियम शुरू हो रहा है, जहां वे आपकी फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मत भूलो की अंतिम तारीख आज है! मैं फेसबुक या इससे जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और फ्यूचर के सूचनाओं, चित्रों, संदेशों या प्रकाशनों का इस्तेमाल करने कि बिलकुल भी अनुमति नहीं देता हूं।

यह भी पढ़ें: ऐसा ‘भिखारी’ आपने शायद ही कहीं देखा होगा!

इसी बयान के साथ, मैं फेसबुक को सूचित करता हूं कि इस प्रोफाइल/ या इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है, निजता का उल्लंघन करने पर कानून द्वारा दंडित भी किया जा सकता है।

यदि आप चाहें तो आप इस संस्करण को कॉपी और पेस्ट भी कर सकते हैं। यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते तो ये चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा। वहीं, आपकी प्रोफाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी। साझा न करें। कॉपी और पेस्ट।

आखिरकार क्या है वायरल हो रही इस मैसेज की सच्चाई
पहले तो आप सबको ये जानकारी दे दें की इंटरनेट में जांच पड़ताल करने के बाद हमें तो इस तरह की कोई खबर की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। साथ ही और फेसबुक के द्वारा जारी किया गया कोई बयान मिला है जिससे कि ये पुष्टि होती हो कि फेसबुक अपनी प्राइवेसी पॉलिसी बदलने वाले हैं। फेसबुक ने इस तरीके का कोई बयान फिलहाल जारी नहीं किया है।

ये कोई पहली बार नहीं था, इस तरह का पोस्ट पहले भी वायरल हुआ था। साल 2022 में भी इसी तरह का पोस्ट वायरल हुआ था , फेसबुक के ज्यादातर सेक्शन में 27 नवंबर, 2012 का बयान है। जिसमें फेसबुक ने इस तरह के वायरल हुए मैसेज को अफवाह बताया है।

Read Viral, Viral News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi