ऐसा ‘भिखारी’ आपने शायद ही कहीं देखा होगा!

वायरल

QR कोड गले में टांग भीख मांग रहा बिहार का भिखारी

गले में QR कोड लटकाए राजू पटेल बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता है। अगर किसी के पास कैश नहीं है तो वो राजू के गले में लटके QR कोड स्कैन करके उसे भीख दे देता है। 40 साल का राजू कई सालों से स्टेशन पर भीख मांग रहा है। राजू को  क्यू आर कोड से भीख मांगने का आईडिया ऑटो वालों को देखकर आया।

राजू के भीख मांगने के अंदाज पर लोग फिदा

राजू के भीख मांगने का अंदाज निराला है, जिसपर लोग फिदा हैं। वह स्टेशन और बस स्टैंड से बाहर निकल रहे यात्रियों को घेर लेता है फिर उनसे मदद की अपील करता है। कई यात्रियों ने छुट्टे पैसे का बहाना दिया जिससे राजू को भीख मांगने में दिक्कत होने लगी। ऐसे में राजू ने सबसे पहले बैंक जाकर अकाउंट खोला और फिर ई-वॉलेट भी बना लिए। अब वह गूगल-पे, फोन-पे आदि से भी भीख मांगता है।  

बैंक खाता खोलने में आई दिक्कत

एक भिखारी के लिए बैंक खाता खोलना आसान नहीं रहा। इसके लिए राजू ने जब बैंक में संपर्क किया तो आधार कार्ड और पैन कार्ड की मांग की गई। राजू के पास पहले से आधार कार्ड था, लेकिन पैन कार्ड बनवाना पड़ा।  

पीएम मोदी, लालू यादव का बड़ा फैन है राजू

राजू पीएम मोदी के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का भी बड़ा फैन है। लालू प्रसाद यादव तब रेलमंत्री थे, तब उनसे उसकी मुलाकात बेतिया रेलवे स्टेशन पर ही हुई थी। लालू भी उससे काफी प्रभावित हुआ था। इसके बाद वह हर वक्त लालू प्रसाद यादव के वेश में रहता था। बेतिया में राजू अब जाना-पहचाना चेहरा है। हाल ही में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से भी ऐसे ही डिजिटल भिखारी की तस्वीर सामने आई है।

Read: Raju Patel, Bihar Beggar, Patna Beggar, Railway Station, Bus Stand, UPI Payment, Phone pe, Google pe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *