Vastu Tips: धन से जुड़ी समस्या हो या फिर जमीन विवाद, दूर करते हैं ये वास्तु तंत्र

Trending Vastu-homes

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर हो या फिर किसी भी तरह का व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कहीं भी वास्तु दोष होने से वहां रहने वाले लोगों के जीवन में किसी न किसी तरीके का असर जरूर पड़ता है और तरह तरह की कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वास्तु शास्त्र में इन दोषों को दूर करने के लिए कुछ खास तरह के यंत्र हैं। इन यंत्रों को यदि आप फॉलो करेंगे तो जीवन में आने वाली कई समस्याएं दूर होती जाएंगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

जानिए वास्तुदोष को दूर करने के लिए क्या करें

दरअसल दिक्दोषनाशक यंत्र वास्तुदोष निवारण का एक खास तरह का यंत्र है जिसमें सभी दिशाओं और दिक्पालो की पूजा की जाती है। वहीं,आपके घर में यदि कोई वाशरूम, किचन या बाथरूम गलत दिशा में बन गया है तो ये इस यंत्र को स्थापित करने से वे दोष दूर हो जाता है। इस तरह वरुण यंत्र बड़ा ही असरदार वास्तु यंत्र है जो पानी से जुड़े सभी दोषों को दूर कर देता है। यदि नलकूप, जलस्थान, पानी की टंकी, अग्नि कोण ये सारी चीजें गलत दिशा में बने हैं तो इस वरुण यंत्र को उस जगह पर स्थापित करके पूजा करने पर जल से जुड़ी सभी तरह के दोष निवारण करने के साथ सभी तरह की मंगल कामना हेतु अचूक वरदायक है।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इन ग्रहों के कमजोर होने से ऑफिस में आती है समस्याएं, जानें राशिनुसार उपाय

जमीन के विवाद के लिए

मारुति यंत्र नामक एक यंत्र है जो कि हनुमान जी का यंत्र है। ये यंत्र बहुत ही ज्यादा उपयोगी भी माना जाता है। लेकिन इस यंत्र का उपयोग आप तब कर सकते हैं जब आपकी जमीन नहीं बिक रही हो या जमीन में किसी भी तरह का कोई विवाद खड़ा हो गया हो। इस समस्या से निजात पाने के लिए मंगलवार के दिन दोपहर के 12 बजे इस यंत्र को ले जाकर संबंधित जमीन में पूर्व या ईशान दिशा में थोड़ा सा गड्ढा खोदकर गाड़ दें। ऐसा करते हैं तो वास्तु अनुसार भूमि का विवाद तीन महीने के भीतर निपट जाएगा।

शत्रु बाधा को दूर करने के लिए

वास्तु के मुताबिक यदि किसी शत्रु ने आपके घर या दुकान के उपर बाधा बना रखा है या आप पर किसी भी तरह का अभिचार कर्म किया है तो इस यंत्र की मदद से उस अभिचार को नष्ट करके वापस लौटा सकता है।

धन की प्राप्ति के लिए

श्रीयंत्र को देवी लक्ष्मी जी का ही स्वरूप माना जाता है। धन प्राप्ति और ऐश्वर्य की बढ़ोतरी के लिए आप इस यंत्र का उपयोग कर सकते हैं। यदि दुकान में मन नहीं लगता या व्यापार में बरकत नहीं होती तो उत्तर की दिशा में बहुत लाभकारी होता है।

READ:  Vastu Tips, Vastu Tips In Hindi,Astro Tips,khabrimedia