BPSC Teacher: बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रोल नंबर

TOP स्टोरी Trending बिहार

BPSC Teacher: बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने फिलहाल हेडमास्टर और कक्षा 6वीं से 8वीं के दो विषयों मैथ्स और साइंस (Maths and Science) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इन विषयों की शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल हुए ते, वे अब बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट जान सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी रंगदारी, दहशत में व्यापारी

Pic Social media

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक, मैथ्स और साइंस विषय में 11,359 उम्मीदवार पास हुए हैं, जबकि हेडमास्टर पद के लिए 38 उम्मीदवार पास हुए हैं। मिडिल स्कूल (कक्षा 6 से 8वीं) भर्ती परीक्षा में जनरल कैटेगरी में सचिन कुमार मिश्रा ने पहला स्थान पाया है।

BPSC TRE Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2
इसके बाद होम पेज पर, Results: School Teacher Competitive Examination’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3
स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 4
इस लिस्ट में अपना रोल नंबर और नाम चेक करें।
स्टेप 5
रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया TRE 2 में कुल 90 तरह के रिजल्ट आने वाले हैं। इतने रिजल्ट के परिणाम जारी करने में काफी समय लगता है जैसे जैसे रिजल्ट तैयार होगा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। ये 90 रिजल्ट बीपीएससी के सारे मानक के अनुरूप ही बनाए जा रहे हैं।

बीपीएससी TRE फेज-11 की परीक्षाएं 07 दिसंबर से 18 दिसंबर 2023 तक हुई थी। आयोग ने कक्षा 6वीं से 8वीं, 9वीं, 10वीं 11 वीं और 12वीं क्लास टीचर के लिए अलग-अलग विषयों के अलग-अलग रिजल्ट जारी किया है।

6 से 10वीं संगीत/कला का रिजल्ट भी हुआ जारी

आपको बता दें कि बीपीएससी ने मिडिल स्कूल यानी कक्षा 6वीं से 8वीं के दो विषयों मैथ्स और साइंस के रिजल्ट जारी किए हैं। इसके अलावा 07 दिसंबर 2023 को आयोजित हुई विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वर्ग 9-10 व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के वर्ग 6-10 के लिए कुल 60 उम्मीदवारों को संगीत/कला विषय के लिए सफल घोषित किया है।