Vastu Tips: इन ग्रहों के कमजोर होने से ऑफिस में आती है समस्याएं, जानें राशिनुसार उपाय

Trending Vastu-homes

Vastu Tips: आपका ऑफिस भी कुंडली के दशम, लगन और नवम भाव से संबंध रखता है। वहीं, कुंडली का एकादश भाव भी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे से धन की प्राप्ति होती है। ऑफिस के मामले में शनि कि भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। साथ ही, आपको जिस भी चीज का काम है, उससे संबंधित ग्रह भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
साथ ही ऑफिस की क्या डेकोरेशन यानी कि साज सजावट है, इसका भी काफी ज्यादा असर पड़ता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

pic: social media

किस दिशा में होना चाहिए आपका ऑफिस

ऑफिस की दिशा का बहुत ध्यान रखें। जो दिशा आपके ग्रहों के अनुसार अनुकूल हो उसी दिशा का चयन करें। वैसे इस बात को ध्यान में रखें कि कुल मिलाकर उत्तर और पूर्व दिशा सबसे ज्यादा उत्तम मानी जाती हैं। आपकी कुंडली के आय के स्वामी की दिशा आपको बताएगी की आप ऑफिस के किस कोने में बैठेंगे। साथ ही बैठते समय आपका मुख पूर्व अथवा उत्तर दिशा में हो सबसे ज्यादा उत्तम है।

आपके पीठ की ओर देवी देवताओं का चित्र या कोई पवित्र चिह्न नहीं होना चाहिए। अपनी पीठ के पीछे सूर्य का चित्र या कोई सीनरी भी लगा सकते हैं। अपने टेबल को हमेसा आप आयतकार ही करें कभी भी गोल मेज का इस्तेमाल न करें। अपने ऑफिस का रंग भी हमेसा लाइट ही रखें लाइम कलर, लाइट ब्लू इस तरह के कलर को आप रख सकते हैं। ऑफिस कभी भी गंदा न रहे और उससे हमेशा भीनी भीनी खुशबू आती रहे।

राशिनुसार करें इन उपायों को

कन्या राशि

ऑफिस में सफेद और क्रीम कलर का इस्तेमाल जरूर करें। ऑफिस में बहते हुए पानी की बड़ी सी तस्वीर को भी जरूर लगाएं।

सिंह राशि

ध्यान रखें कि ऑफिस में हवा और खिड़की का आवागमन ठीक से होते रहना चाहिए। अपने ऑफिस में आप बादल या आकाश के चित्रों का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: हवन कराने से पहले ध्यान रखें ये बातें..चमक जाएगी किस्मत

कर्क राशि

अपने ऑफिस को साफ सुथरा ही रखें और अपने ऑफिस में आप मछली भी जरूर रखें।

मिथुन राशि

ऑफिस में रोशनी ठीक से आती रहनी चाहिए। वहीं पूजा के स्थान ज्योति या धूप को जरूर जला के रखें।

वृष राशि

ऑफिस के दीवारों पर ढेर सारा सामान न लगाएं। अपने ऑफिस में आप छोटे छोटे पौधे लगा सकते हैं।

मेष राशि

ऑफिस में लाइट ब्लू कलर का ज्यादा से ज्यादा आप प्रयोग करें। अपने ऑफिस में कांच के पात्र में जल भरकर भी रखें।

READ:  Vastu Tips, Vastu Tips In Hindi,Astro Tips,khabrimedia