बिना इंटरनेट चलेगा Whatsapp..नया फीचर देखकर चौंक जाएंगे!

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

Whatsapp Proxy Feature: WhatsApp पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिनके बारे में आमतौर पर बहुत कम लोगों को ही जानकारी होती है। ऐसे ही एक फीचर की हम बात कर रहे हैं, जिसका नाम Whatsapp Proxy है, इस फीचर के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। इसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। ये एक ऐसा फीचर है, जिसे आप उस समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जब आपके फ़ोन का इंटरनेट कनेक्टेड न हो।

लेकिन, इसके लिए आपको अपना Whatsapp एक प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा। कंपनी का ये कहना है कि प्रॉक्सी को इस्तेमाल करने से यूजर्स की लेवल प्राइवेसी और साथ ही सिक्योरिटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यूजर्स की कॉल और साथ में मैसेज एंड टू एंड इंक्रिप्टेड रहेगी।

इसका सिंपल या मतलब ये हुआ की Whatsapp को Proxy के जरिए एक्सेस करने के बाद भी आपके मैसेज और कॉल्स को कोई और एक्सेस नहीं कर पाएगा।
जानिए Whatsapp Proxy Support की इन खास बातों को :

कैसे Proxy से कनेक्ट करें Whatsapp?

इसके लिए सबसे पहले आपके पास Whatsapp का अपडेटेड वर्जन होना चाहिए। अगर आपके पास व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन है, तो आपको एप ओपन करना होगा। इसके बाद आपको उपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा। फिर आपको Setting का विकल्प मिलेगा।

जब आप इसपर क्लिक करेंगे तो आपको Data And Storage का विकल्प मिलेगा। इसमें क्लिक करने के बाद Proxy पर आपको जाना होगा। अब आपको Use Proxy पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Set Proxy पर टैप करना होगा और फिर प्रॉक्सी एड्रेस एंटर करना होगा।

फिर आपको उस एड्रेस को सेव करना होगा। यदि एड्रेस एंटर करने के बाद आपको ग्रीन चेक मार्क दिखाई दे रहा है, तो इसका सीधा मतलब है कि आप Proxy Network से कनेक्ट हो गए हैं।