Whatsapp Scam: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी, जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी
Whatsapp Scam: आजकर हर किसी के फोन में तो ह्वाट्सऐप होती है। लोग व्हाट्सएप का यूज भी खूब करते हैं, किसी से बात करनी हो या चैट लोग सीधे व्हाट्सएप (WhatsApp) पर ही आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक मासूम-सी दिखने वाली फोटो आपके पूरे मोबाइल सिस्टम को हैक कर स्कैमर्स के हवाले कर सकती है? शायद नहीं, लेकिन अब सावधान हो जाइए। व्हाट्सएप (WhatsApp) पर इन दिनों तेजी से एक खतरनाक स्कैम (Scam) फैल रहा है, जिसमें ‘MISSING’ लिखा हुआ एक फोटो भेजा जा रहा है। ये फोटो किसी अनजान व्यक्ति की होती है और साथ में एक इमोशनल मैसेज भी लिखा होता है, क्या आप इस व्यक्ति को जानते हैं? जरा सी लापरवाही से अगर आपने उस फोटो पर क्लिक किया तो, तो स्कैमर्स आपके फोन का एक्सेस हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Gold: सोने-चांदी के पहाड़ देख NASA भी हैरान, अरबों साल से यहां दबा है खज़ाना
इसके बाद आपकी बैंक डिटेल्स (Bank Details), ओटीपी और पर्सनल जानकारी स्कैमर्स तक सीधे पहुंच जाती है। व्हाट्सएप का ये नया स्कैम लोगों की भावनाओं का फायदा उठाकर उन्हें साइबर जाल में फंसा रहा है। ऐसे में ये यह जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है कि इस तरह के स्कैम से खुद को कैसे सुरक्षित रखें।
क्या आप इस शख्स को जानते हैं?
व्हाट्सएप के इस स्कैम की शुरुआत होती है एक अनजान नंबर (Unknown Number) से आए मेसेज से, जिसमें किसी अनजान व्यक्ति की फोटो होती है और फोटो पर लिखा होता है MISSING, साथ ही मैसेज होता है “क्या आप इस व्यक्ति को जानते हैं?” अगर आप इसे नजरअंदाज कर दें तो स्कैमर आपको कॉल करके मजबूर करेंगे कि फोटो पर क्लिक करें और उसकी पहचान में सहायता करें।
एक क्लिक और….
जैसे ही कोई यूजर इस फोटो पर क्लिक करता है, मोबाइल का सिस्टम पूरी तरीके से हैक हो जाता है। इसके जरिए स्कैमर न केवल मोबाइल का कंट्रोल ले लेते हैं बल्कि बैंक डिटेल्स, ओटीपी और पर्सनल डाटा तक भी उनकी पहुंच बन जाती है।
फोटो में होता है खतरनाक लिंक
साइबर एक्सपर्ट्स (Cyber Experts) के मुताबिक, ये फोटो असल में एक जाल होती है। इसमें एआई तकनीक से ऐसा लिंक छिपाया जाता है, जो क्लिक होते ही एक APK फाइल (Android Package Kit) या थर्ड पार्टी ऐप को आपके फोन में डाउनलोड कर देती है। इसके बाद वायरस, स्पैम और डेटा चोरी का खेल शुरू हो जाता है।
ये भी पढे़ंः Passport: पासपोर्ट वेरिफिकेशन को लेकर अच्छी खबर, नहीं लगाने होंगे थाने के चक्कर!
ऐसा नहीं है कि इस प्रकार का स्कैम पहली बार सामने आया है, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जब स्कैमर्स शादी का निमंत्रण कार्ड भेजकर यूजर्स को फंसाते थे। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार इमोशनल ट्रैप मिसिंग पर्सन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।
ऐसे स्कैम से कैसे बचें
व्हाट्सएप या मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से आई फाइल को गलती से भी डाउनलोड न करें, ये स्कैम का जाल हो सकता है।
व्हाट्सएप (Whatsapp) की ऑटो-डाउनलोड सेटिंग्स को बंद कर दें ताकि बिना पूछे कोई भी फाइल अपने आप सेव न हो सके।
अपने स्मार्टफोन और उसमें मौजूद सभी ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें ताकि नए सिक्योरिटी फीचर्स (New Security Features) एक्टिव रह सकें।

