अच्छी खबर..अब दिल्ली से सीधे 12 घंटे में पहुंचेंगे श्रीनगर

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi To Srinagar: दिल्ली-श्रीनगर के लिए आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अभी सड़क रास्ते से दिल्ली से श्रीनगर पहुंचने में 18 घंटे से ज्यादा लग जाते हैं। लेकिन अब ट्रैक (Track) शुरू होने से नई दिल्ली से श्रीनगर ​सिर्फ 12 घंटे में पहुंचने लगेंगे। दिल्ली-श्रीनगर रूट (Delhi-Srinagar Route) पर कटरा से बनिहाल ट्रैक का 97 प्रतिशत काम हो चुका है। यह ट्रैक इसी महीने शुरू हो सकता है। इससे दिल्ली से कटरा और बनिहाल से वाया श्रीनगर होते हुए बारामूला (Baramulla) पहुंच जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः IGI एयरपोर्ट से फ़्लाइट पकड़ने वालों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

Pic Social Media

दिल्ली-श्रीनगर रूट (Delhi-Srinagar Route) पर कटरा से बनिहाल ट्रैक का 97 प्रतिशत काम हो चुका है। इस हाई स्पीड ट्रैक पर वंदे भारत चलाने की तैयारी है। नई दिल्ली-कटरा और बनिहाल से बारामूला ट्रेन पहले से चल रही है। कटरा-बनिहाल ट्रैक शुरू होते ही नई दिल्ली से श्रीनगर किसी भी मौसम और चंद घंटों में पहुंच सकेंगे। 2 साल में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) तक ट्रेन दौड़ने लगेगी।

दिल्ली टू एलओसी रूट ऐसा होगा

कहां से कहां तक दूरी समय
दिल्ली से कटरा 654 किमी 8 घंटे

कटरा से बनिहाल 111 किमी 2-3 घंटे

बनिहाल से श्रीनगर 80 किमी ​​​​1.5 घंटे

श्रीनगर से बारामूला 54 किमी 1.5 घंटे

बारामूला से उरी 50 किमी 1 घंटे

Pic Social Media

15 घंटे में दिल्ली से एलओसी पहुंचने में लगेंगे

नॉर्दर्न रेलवे के पीआरओ दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने बताया कि अगले चरण में बारामूला से उरी और कुपवाड़ा तक 2 ट्रैक बिछाने हैं। उरी तक ड्रोन और एडवांस सर्वे हो चुका है, जबकि कुपवाड़ा रूट का ड्रोन सर्वे चल रहा है। अप्रैल से काम शुरू हो सकता है। इसके पूरा होते ही दिल्ली से उरी सीधी ट्रेन (Train) होगी। नया रूट बनने से सेना 15 घंटे में दिल्ली से एलओसी पहुंच जाएगी। अभी सड़क से ​आर्टिलरी पहुंचाने में 3 से 7 दिन तक लग जाते हैं।

949 किमी के सफर में 120 किमी टनल में गुजरेंगे

दिल्ली से उरी (Delhi to Uri) 949 किमी के सफर में 120 किमी टनल में गुजरेंगे। 111 किलोमीटर लंबे कटरा-बनिहाल खंड में 27 टनल बनाई जानी हैं, जिसकी लंबाई 97 किमी है। बनिहाल से बारामूला में 11 किमी लंबी एक टनल है।

बारामूला टू कुपवाड़ा

बारामूला टू कुपवाड़ा (Baramulla to Kupwara) में 39 किमी का ट्रैक बिछेगा। यहां से एलओसी करीब 60 किमी दूर है। 3848 करोड़ के प्रोजेक्ट को 2018 में मंजूरी मिली थी। ये रूट वाटरगाम, रोहामा, दांगीवाचा, लांगेट, हंडवाड़ा, कुलगाम कवर करेगा।

बारामूला टू उरी

उरी-बारामूला (Uri-Baramulla) जिले में है और 50 किमी के इस रूट पर करीब 4000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ट्रेन 6 जगह शीरी, गंटमुल्ला, बोनियार, लिंबर, नौगांव, लांग्मा से गुजरेगी। उरी से एलओसी तक हवाई दूरी सिर्फ 15 किमी है, जबकि ट्रेन से 20 किमी। उरी स्टेशन शुरू होने के बाद रेलवे यहां से सीधे केरल के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी में है।