UP वाले सावधान..15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Weather Update: जहां एक समय ये हाल था कि चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान थे और बारिश का इंतजार कर रहे थे। बीच में बारिश हुई तो सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं पानी निकलने के बाद कई इलाकों में लोग डेंगू, मलेलिया जैसे खतरनाक बीमारियों के खतरे से जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Azamgarh की 11वीं की छात्रा की मौत का सच और पैरेंट्स का दर्द

दूसरी ओर मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। इसी को देखते हुए विभाग ने 34 जिलों को चेतावनी दे डाली है। जिसमें से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है।

ये भी पढ़ें: Noida-गुड़गांव के पैरेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी

IMD ने इन 15 जिलों में जारी किया Orange Alert
लखनऊ, लखीमपुर, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच और बस्ती के आस पास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जगहों में जारी किया Yellow Alert
झांसी, बांदा, मोहोबा, फतेपुर, हमीरपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, कौशांबी, मैनपुरी, एटा, सोनभद्र, हरदोई, फरुखाबाद, कासगंज, बदायूं, बरेली, ललितपुर, प्रयागराज, महोबा, भदोही, चित्रकूट, संत कबीर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, चंदौली और बालमपुर जिले और इसके आस पास के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

IMD ने लोगों को एथियात बरतने के साथ चेतावनी भी दी
IMD ने चेतावनी जारी करते हुए ये बताया कि पेड़ के नीचे गलती से भी न खड़े हों, क्योंकि आकासीय बिजली गिरने की संभावना बहुत अधिक है। वहीं, किसानों से अपील की है कि बारिश के समय खेत में न जाएं। बिजली के खंभों से दूरी बना के रखें।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi