Ind vs Eng: आखिरी तीन टेस्ट मैचों से बाहर हुए विराट,इन्हें मिली जगह

क्रिकेट WC खेल

Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मैच के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमे विराट कोहली (Virat Kohli) पारिवारिक कारण से बाहर हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी चोट की वजह से बाहर हैं। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और केएल राहुल को टीम में शामिल कर लिया गया है। लेकिन दोनों की परेशानी खत्म नहीं हुई है। प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए दोनों को बीसीसीआई (BCCI) की फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। इसका मतलब साफ है कि अभी तक दोनों खिलाड़ी पूरी तरफ फिट नहीं हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः टेस्ट में बेस्ट बने बुमराह, स्टेन और क्लार्क ने कह दी बड़ी बात

Pic Social media

इस टीम में बिहार के मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के अलावा एक और बिहार के तेज गेंदबाज को मौका मिला है। टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज आकाश दीप को बाकी के तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। चयन समिति ने आवेश खान की जगह आकाश को चुनने का फैसला किया है। बिहार के रोहतास जिले में जन्मे 27 साल के आकाश दीप को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। आकाश दीप फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 103 विकेट ले चुके हैं। वहीं, टी20 में उनके नाम 48 विकेट दर्ज है। आकाश दीप भारतीय टीम में आशा के साथ आए हैं।

Pic Social Media

केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने पर सरफराज खान और रजत पाटीदार को टीम इंडिया में शामिल किया गया था। राहुल की वापसी के बाद भी दोनों खिलाड़ी टीम में बने हुए हैं। पाटीदार ने विशाखापत्तनम में डेब्यू किया था लेकिन सरफराज बेंच पर ही रहे। तो वहीं चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर केएस भरत के साथ ध्रुव जुरेल को भी विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया है।

आपको बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट में 28 रन से हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए 106 रन से जीत दर्ज की थी और अब तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाना है। इसके अलावा चौथा टेस्ट 23 फरवरी से तो आखिरी और 5वां टेस्ट मैच 7 मार्च से खेला जाएगा।

आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर ), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।