Terrible storm and rain in many states including Delhi-NCR

Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर से आंधी तूफान का अलर्ट, फ्लाइट पकड़ने वाले ये खबर पढ़ लें

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में सुबह-सुबह भारी बारिश, आंधी और तूफान ने तबाही मचा दी। दक्षिणी दिल्ली के जाफरपुर कलां में एक मकान पर पेड़ गिरने से तीन मासूम बच्चों समेत चार की मौत हो गई। वहीं दिल्ली छावला में एक घर की छत गिरने से चार लोग मलबे में दब गए। सभी को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें: Shanidev: इन 3 राशियों पर बरसने वाली है शनिदेव की कृपा!

pic-social media

मौसम विभाग ने तीन दिन दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका भी जताई है। ये बारिश पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रही है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है जिससे झुलसाती गर्मी से राहत मिलेगी।

Weather Update: IGI एयररपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित

दिल्ली में आंधी तूफान और बारिश के कारण हवाई यात्रा पर इसका असर पड़ा है। शुक्रवार की सुबह आंधी और तेज हवाओं के कारण 100 से ज्यादा उड़ानों पर इसका असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है यात्री अपने घर से फ्लाइट का शेड्यूल देखकर निकले। 

IGI Delhi Airport Flight Status: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह (2 मई 2025) भारी बारिश हुई जिसके कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित (IGI Flights Delayed) हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मौसम के अचानक बदलने के कारण भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव और पेड़ उखड़ने की सूचना मिली है। हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) ने कहा कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं। ‘एयर इंडिया’ ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमानों का ऑपरेशन प्रभावित हुआ। 

Weather Update: जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। अभी तक खराब मौसम की वजह से 40 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं जबकि 122 फ्लाइट्स में देरी हुई है। अगर आपकी भी फ्लाइट है तो जानें घर से निकलने से पहले कैसे करें ऑनलाइन फ्लाइट स्टेटस चेक…

अगर आपकी भी आज दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट है और स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो तरीका बेहद आसान है। आप एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट पर जाकर यह जान सकते हैं कि आपकी फ्लाइट में कितनी देरी है या फ्लाइट कहीं कैंसिल तो नहीं हुई।

Air India की वेबसाइट पर स्टेटस ऐसे करें चेक

-फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले airindia.com पर जाएं
-इसके बाद होमपेज पर दिख रहे Flight Status ऑप्शन पर टैप करें
-अब अपना Flight Number एंटर करें
-और फिर तारीख सिलेक्ट करें
-इसके बाद Show Flights ऑप्शन पर क्लिक करें
-अब स्क्रीन पर आपके सामने आपका फ्लाइट स्टेटस दिख जाएगा

इसी तरह आप अन्य एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर फ्लाइट स्टेटस ऑनलाइन (Flight Status Online Check) कर सकते हैं। आप चाहें तो थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे IXIGO, MakeMytrip पर जाकर, PNR नंबर एंटर करके भी फ्लाइट स्टेटस चेक कर सकते हैं।