रफ्तार ने ले ली नोएडा के मशहूर यूट्यूबर की जान

दिल्ली NCR

रफ्तार जहां एक तरफ रोमांच देती है, वहीं दूसरी तरफ ये जानलेवा भी हो सकती है. करीब 20 लाख रुपये की महंगी बाइक की सवारी करने वाला अगस्त्य अब इस दुनिया में नहीं है। उसके फैंस गमगीन हैं। यूट्यूबर का स्पीड का शौक उसके घरवालों को जीवनभर का दर्द दे गया है।

सौ. सोशल मीडिया

इसका एक बड़ा उदाहरण हाल ही में यमुना एक्सप्रेसवे पर देखने को मिला. जब एक फेमस YOU Tuber और स्पोर्ट्स बाइक राइडर अगस्‍त्य चौहान ने रफ्तार के चलते अपनी जान गंवा दी. पुलिस के मुताबिक अगस्त्य एक्सप्रेसवे पर 3 मई को अपनी कावासाकी निंजा जेड एक्स 10 आर (Kawasaki Ninja ZX 10R) पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को छूना चाह रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार अगस्‍त्य की सुपरबाइक इस दौरान डिवाइडर से टकरा गई, माना जा रहा है‌ कि उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई.
जानकारी के अनुसार हादसा अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे 47 माइलस्टोन के पास हुआ

सौ. सोशल मीडिया

अगस्‍त्य देहरादून के रहने वाले थे और आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे. वे जैसे ही 47 माइलस्टोन के पास पहुंचे उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस दौरान उनका सिर सड़क से सीधे टकराया और हेलमेट चकनाचूर हो गई. रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा खून बहने के कारण अगस्‍त्य की मौत मौके पर ही हो गई. पुलिस को हादसे की सूचना 3 मई की सुबह करीब 9.30 बजे मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अगस्‍त्य को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घाषित कर दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि सिर में चोट लगने से यूट्यूबर की मौत हुई। पुलिस ही नहीं, आसपास के लोगों का भी कहना है कि चौहान हाई स्पीड में बाइक लेकर निकले थे तभी संतुलन खो बैठे। टप्पल क्षेत्र में वह डिवाइडर से टकरा गए। बाइक दाहिनी तरफ टकराई और वह सड़क पर उछलकर दूर गिरे। शरीर कुछ दूरी तक घिसटता भी रहा। हादसा इतना भयानक था कि हेलमेट कई टुकड़ों में बंट गया।
यू ट्यूब पर थे फेमस
अगस्‍त्य चौहान यू ट्यूब पर काफी पॉपुलर थे और उनके 12 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वे अक्सर मोटरसाइकिल राइड के दौरान रिकॉर्ड किए गए अपने वीडियोज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया करते थे. 3 मई को भी वे राइड के दौरान वीडियो शूट कर रहे थे.