Weather Update! अगले तीन दिन दिल्ली एनसीआर पर भारी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Weather Update: देशभर में अब मौसम का मिजाज बड़ी तेजी से बदल रहा है, जहां पिछले दिनों गर्मी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वहीं तो वहीं अब मौसम को लेकर राहत मिलने वाली है।
ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR दें ध्यान..नहीं तो वीकेंड में होंगे परेशान!


ये भी पढ़ेंः Greater Noida के लोगों के लिए खुशखबरी..पढ़िए पूरी ख़बर
मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में 17 अक्टूबर तक बादलों के बरसने की उम्मीद है, जिसके बाद ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा केरल और तमिलनाडु में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।
दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सुबह – सुबह ठंड का एहसास होने लगा है हालांकि दिन में चिलचिलाती धूप से गर्मी भी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत एनसीआर में सोमवार और मंगलवार को बारिश हो सकती है, जिसके चलते अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
आज कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी सोमवार (16 अक्टूबर) को उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश होगी। इसके अलावा कई राज्यों में तो तूफान और बिजली कड़कने की भी आशंका है। वहीं यूपी और राजस्थान में भी आज बारिश की संभावना होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि यमुनोत्री धाम और ऊंचाई वाले इलाको में जमकर बर्फबारी होगी, जिसके बाद ये भविष्यवाणी सच हुई और यमुनोत्री धाम की ऊंची पहाड़ियों समेत सप्त ऋषिकुंड में रविवार दोपहर तक जमकर बर्फबारी हुई। वहीं दूसरी ओर दक्षिण के राज्यों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है यहां केरल और तमिलनाडु में पहले ही भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद मौसम विभाग ने अब अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली कड़कने और तूफान की आशंका है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi