Supertech में बवाल क्यों मचा है? पढ़िए पूरी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

ख़बर बड़ी है और संवेदनशील भी। ख़बर नोएडा के सुपरटेक केपटाउन(Supertech Capetown) से आ रही है। आरोप है कि यहां गोवंश की मौत हो जाने के बाद उसे सोसायटी में ही गड्ढा खोदकर दफ़ना दिया गया।  जिसके बाद से सोसायटी के लोगों में इस घटना को लेकर काफी रोष है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने अधिकारियों से भी इस बात की शिकायत की..लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: Noida के लिए गुड न्यूज़..CM योगी ने कर दिया बड़ा ऐलान

pic-gulynews

क्या है पूरा मामला ?

गलीन्यूज़ में छपी खबर के मुताबिक घटना 17 सितंबर की रात का है। जब  स्मार्ट सिटी नोएडा के सुपरटेक केपटाउन के गेट नंबर-1 पर एक गोवंश की मौत हो गई जिसके बाद ऑथोरिटी के लोगों ने जल्दबाजी में सोसायटी के पार्क में ही उसे दफ़ना दिया जिसके वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें: पौने 2 लाख में मिल रही इलेक्ट्रिक कार..हो गए ना हैरान?

इन घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है और उनका कहना है कि इतनी बड़ी लापरवाही पुलिस और ऑथरिटी के लोगों ने क्यों कि क्या उन्हें नहीं पता कि जहां दफ़नाया गया वहाँ रोज सुबह शाम सोसायटी के लोग बैठते है और जॉगिंग करने आते है।

नोएडा अथॉरिटी-पुलिस प्रशासन से स्थानीय लोगों ने सवाल करते हुए पूछा कि

अगर किसी गोवंश की मौत होगी तो क्या उसे उसी पार्क में दफनाया जाएगा जहां सैंकड़ों लोग मॉर्निंग से लेकर इवनिंग वॉक करते हैं.

क्या जानवरों के अंतिम संस्कार के लिए नोएडा अथॉरिटी के पास कोई दूसरी जगह नहीं है?

क्या स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले नोएडा में अथॉरिटी का ये रवैया सही है ?

क्या कब्रिस्तान और पार्क में भेद करना नोएडा अथॉरिटी और पुलिस भूल गई है ? ये तमाम सवाल हैं जिनका जवाब ना ही अथॉरिटी ना ही पुलिस के पास है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi