मार्च महीने में नशा तस्करों के खिलाफ 110 मामले दर्ज और 175 तस्कर गिरफ्तार- एसएसपी बटाला
Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए चलाई जा रही ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के तहत बटाला पुलिस ने आज गांव शेखूपुरा समेत हॉट स्पॉट क्षेत्रों में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। इस मौके पर एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के तहत बटाला पुलिस ने शहर के नशा प्रभावित इलाकों में छापेमारी कर संदेहास्पद व्यक्तियों से पूछताछ की है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान ने परिवार संग मनाया बेटी का पहला जन्मदिन, शेयर की तस्वीर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
उन्होंने आगे बताया कि आज गांव शेखूपुरा समेत पुलिस जिला बटाला के विभिन्न क्षेत्रों में एसपी, डीएसपी और एसएचओ की अगुवाई में पुलिस ने संदेहास्पद लोगों की तलाशी ली, साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर भी जांच की गई।
एसएसपी बटाला ने कहा कि बटाला पुलिस ने नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई है, जिसके चलते मार्च महीने में नशे के कारोबारियों के खिलाफ 110 मामले दर्ज किए गए और 175 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा 15 नशा पीड़ितों को नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कर उनका इलाज करवाया जा रहा है, और इन्हें स्किल डेवलपमेंट के जरिए रोजगार के योग्य बनाया जाएगा। एसएसपी ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे इस गलत कारोबार को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट आएं, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, DGP के आदेश पर इस गांव में चला सर्च ऑपरेशन
उन्होंने यह भी कहा कि नशा तस्करों द्वारा नशे के कारोबार से बनाई गई संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। इस मौके पर एसपी (डी) गुरप्रीत सिंह सहोता, डीएसपी (नारकोटिक्स) हरीश बहल, डीएसपी परमवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद था।

