Bhopal में ‘विविधा नारी सम्मान’ का आयोजन..एक मंच पर दिखी महिलाओं की ताकत

TOP स्टोरी Trending

महिला दिवस के उपलक्ष में 17/03/204 विविधा कला एवं सांस्कृतिक समिति भोपाल ने विविधा नारी सम्मान का आयोजन किया, कार्यक्रम के प्रायोजक थे नवयुग फार्म्स A2 दूध घी सात्विक ,इस कार्यक्रम में प्रदेश की 22 मातृत्व शक्तियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पद्म प्रिया बालाकृष्णन आईएफएस निदेशक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल एवं डॉ श्रीमती पल्लवी राव चतुर्वेदी एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट आई सेक्ट ग्रुप , कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनीषा सेंतिया अपर परियोजना संचालक समग्र शिक्षा अभियान लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश शासन एवं श्रीमती हिमानी पंथ सोनी संस्थापक नवयुग फॉर्मस ए टू दूध घी सात्विक, तथा विशेष अतिथि मिस श्रुति सिंह उपस्थित थी!


इस अवसर पर विविधा कला एवं सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना कोरियोग्राफर अभिलाषा तिवारी के नृत्य निर्देशन में विविधा की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी तथा संगीत निर्देशक अभय तिवारी के निर्देशन में महिला के अनेक रूप को समर्पित करते हुए गीतों की प्रस्तुति दी गई!
इस कार्यक्रम में 3 वर्ष की छोटी बालिकाओं से लेकर 65 वर्ष तक की महिलाओं ने मनमोहक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी !
कार्यक्रम का आयोजन होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट अरेरा कॉलोनी भोपाल के ऑडिटोरियम में किया गया! कार्यक्रम का संचालन प्रदेश के जाने-माने उद्घोषक गोविंद शास्त्री ने किया!