Elvish Yadav Case: एल्विश यादव केस में अब तक का बड़ा अपडेट

Trending दिल्ली NCR नोएडा

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Elvish Yadav Case : फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव केस में अब तक बड़ा अपडेट सामने आया है। बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता और यूट्यूबर एल्विंश यादव से जुड़ा रेव पार्टियों में सांपों के जहर का इस्तेमाल का मामला खूब चर्चा में है। पीपुल्स फॉर एनिमल (PFA) के सदस्य गौरव और राहुल के बीच हुई बातचीत का 2 ऑडियो बीते रविवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ। इसमें एल्विश के नाम का जिक्र हुआ है। राहुल ऑडियो में फेमस यूट्यूबर से करीबी होने की बात भी कह रहा है।
ये भी पढ़ेः Noida: एल्विश यादव के केस में नप गए नोएडा के थाना प्रभारी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः यू ट्यूबर और बिग बॉस विनर Elvish Yadav के खिलाफ केस दर्ज, लगा ये गंभीर आरोप
आपको बता दें कि इस वायरल ऑडियो (Viral Audio) में गिरफ्तार राहुल ने बताया है कि एल्विश यादव दिल्ली के छतरपुर के फार्म हाउस पर प्रोग्राम करने जाता था। वह ऐसे प्रोग्राम करने के लिए विदेश भी जाते थे। लगभग डेढ़ दशक से ऐसे प्रोग्राम करा रहे है। ऑडियो में राहुल कहता है कि कोबरा सांप (Cobra Snake) उसके खुद के पास है। हम सांपों के फोटो मोबाइल फोन में नहीं रखते, क्योंकि इन सबके पीछे निगरानी होती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस राहुल को रिमांड पर ले सकती है। पुलिस एल्विश यादव मामले में राहुल अभी तक मुख्य आरोपी के तौर पर निकल कर सामने आया है। इस मामले की तह तक जाने के लिए आने वाले समय में नोएडा पुलिस राहुल को रिमांड (Remand) पर ले सकती है। हालांकि, नोएडा पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। पूछताछ के दौरान एल्विश यादव की मामले को लेकर कई निष्कर्ष निकल सकते हैं।
जानिए क्या हुई PFA मेंबर और राहुल की बातचीत

PFA मेंबर- आप मुझे एक दो वीडियो एल्विस भाई के भी भेज देना जो शो किया होगा उसके । आप ने वो शो तो बहुत बढ़िया किया होगा?
राहुल यादव- वो प्रोग्राम तो मैंने किया था, लेकिन मैं वहां के बंदों को छोड़कर वापस आ गया था। वहां पर ज्यादा विदेशी ही थे । वहीं किसी विदेशी की बर्थ डे पार्टी थी।
PFA मेंबर- नोएडा में पार्टी थी या दिल्ली में?

राहुल- नहीं, नहीं… छतरपुर फार्म हाउस में पार्टी थी दिल्ली में

PFA मेंबर- नोएडा में भी तो हुई थी पार्टी, वो क्या कहते हैं रेव पार्टी?
राहुल- हां, हां, वो क्या है न की प्रोग्राम करने वाले लड़के छोड़कर आया था, मैं वीडियो (Video) नहीं बना पाया था। इस तरह का प्रोग्राम मेरे से ऊपर कोई करता नहीं है।
राहुल- दिल्ली में बहुत चेकिंग होती है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहना होता है। हमारे पास हर प्रकार का सांप हैं। सबका जहर निकाल दिया है, खतरे की कोई बात नहीं है। हमारे पास ब्लैक कोबरा, अजगर, स्मॉल कोबरा, घोड़ा पछाड़, पदम नाग प्रकार के सांप होगें।
PFA मेंबर- तुम जो एल्विस के यहां करते हो, वहां कैसे ले जाते हो?

राहुल- वहां पर क्या है उनका प्रोग्राम रहता है विदेशियों वाला, जो उनको बुक करता है। उनका कॉन्टेक्ट भी तो कितना बड़ा है। (एल्विश) उनके वहां तो पुलिस वाले भी नहीं आते न। जब हम प्रोग्राम करने जाते हैं छतरपुर में, वहां सबको जानकारी होती है की उनके फार्म हाउस में प्रोग्राम हो रहा है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi