VIRAT KOHLI: द लेजेंड..शतकों का अर्धशतक

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
VIRAT KOHLI:
विश्वकप के सेमीफाइनल में रन मशीन कहे जाने वाले विराट किंग कोहली (Virat King Kohli) ने वो उपलब्धि हाशिल कर ली जहां क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी नहीं पहुँच पाये थे यहीं नहीं इस दौरान विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के दो-दो रिकॉड को ध्वस्त कर दिया।
विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे विश्वकप (world cup) के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 398 रन का बड़ा लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रखा जिसमे विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमे 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
ये भी पढ़ेंः विश्वकप जीतने वाली टीम पर ICC करेगी पैसों की बारिश

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः फाइनल में इन 2 टीमों का होगा आमना-सामना,अमला ने कर दी भविष्यवाणी
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाते ही वो कीर्तिमान स्थापित कर दिया जिसे क्रिकेट की दुनियां में किसी ने नहीं हासिल किया था। विराट ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में 50वां शतक लगा कर सचिन तेंदुलकर के वनडे में लगाये 49 शतक के रिकॉड को तोड़ दिया।
कोहली ने पहला शतक साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ जड़ा था। यानी 14 साल में वे 50 शतक के आंकड़े तक पहुंच गए हैं। वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली अब तक 279 पारियों में 59 की औसत से 13794 रन बना चुके हैं। 50 शतक और 71 अर्धशतक लगाया है। यानी 121 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है। 183 रन बेस्ट प्रदर्शन है।
विराट कोहली ने वनडे में अब तक 9 देशों के खिलाफ कम से कम एक शतक ठोका है। सबसे अधिक 10 शतक विराट कोहली के श्रीलंका के खिलाफ आए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक विराट ने जड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में विराट कोहली ने 6, बांग्लादेश-साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5-5, इंग्लैंड व पाकिस्तान के खिलाफ 3-3 तो जिम्बाब्वे के खिलाफ एक शतक लगाया है।

वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली-50
सचिन तेंदुलकर-49
रोहित शर्मा-31
रिकी पोंटिंग-30
सनथ जयसूर्या-28
इसके अलावा कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉड को तोड़ दिया। विराट किसी एक विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 81वां रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ दिया। इस तरह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर काबिज हो गए हैं।

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडन हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हैडन ने वर्ल्ड कप 2007 में 659 रन बनाए थे। इन तीनों दिग्गजों के बाद चौथे नंबर पर रोहित शर्मा काबिज हैं। वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने 648 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप 2019 में ही ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 647 रन बनाए थे।

एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन:

711*- विराट कोहली (2023)
673- सचिन तेंदुलकर (2003)
659- मैथ्यू हेडन (2007)
648- रोहित शर्मा (2019)
647- डेविड वार्नर (2019)

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi