टीम पाकिस्तान WC से बाहर..कप्तान बाबर आज़म ने लिया बड़ा फ़ैसला

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Babar Azam:
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे विश्वकप के बीच पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। बाबर ने एक बयान जारी कर सभी फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम (Babar Azam) को पहली बार 2019 में पाकिस्तानी टीम का कप्तान बनाया गया था और 2021 में वो तीनों फॉर्मेट में कप्तान बन गए थे।
ये भी पढ़ेंः VIRAT KOHLI: द लेजेंड..शतकों का अर्धशतक

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः विश्वकप जीतने वाली टीम पर ICC करेगी पैसों की बारिश
गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में विश्वकप खेलने आई पाकिस्तान टीम का गर्मजोशी से स्वागत हुआ था और सभी खेल प्रेमियों को बाबर की कप्तानी वाली टीम से अच्छे क्रिकेट की उम्मीद थी लेकिन पाकिस्तान की टीम उम्मीद से बिल्कुल अलग प्रदर्शन की और लीग के 9 मैच में केवल 4 मैच ही जीत सकी और विश्वकप से बाहर हो गई।
पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की वजह से विश्वकप के बीच मे ही मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दिया दे दिया जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि विश्वकप समाप्त होते ही कप्तान बाबर भी कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे और अब बाबर ने कप्तानी भी छोड़ दी है।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi