विश्वकप से पहले टीम इंडिया बादशाह..हर जगह नंबर-1

क्रिकेट WC

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

भारत में होने वाले क्रिकेट विश्वकप(Cricket World Cup) से पहले भारतीय टीम ने वो कर दिखाया है जो अभी तक न ऑस्ट्रेलिया, न पाकिस्तान और न ही इंग्लैंड कर सका है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोड़कर नंबर-1 कुर्सी पर बैठ गया है। भारतीय टीम इसके साथ ही टेस्ट, वनडे, और टी-20 में एक साथ नंबर-1 की रैंकिंग हासिल कर ली है। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ साउथ अफ्रीका की टीम ही कर सकी है।

ये भी पढ़ें: परिणीति की शादी और प्रियंका चोपड़ा गायब..जानिए क्या है पूरा माज़रा ?

3 वनडे मैच की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट की शानदार जीत दर्ज करते हुए वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा जिसके बाद भारतीय टीम के 116 पॉइंट हो और पाक टीम के 115 से आगे हो गई। इसके अलावा टेस्ट में भारत के 118 पॉइंट है तो वहीं टी-20 के 264 पॉइंट के साथ भारतीय टीम क्रिकेट की बादशाह बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: राघव से 120 गुनी अमीर हैं परिणीति..जानिए कमाई

गौरतलब है कि भारत में 5 अक्टूबर से विश्वकप की शुरुआत हो रही है और उससे पहले भारत की इस तरह की कामयाबी विश्वकप के मैच में टीम का मनोबल अवश्य बढ़ाएगी।विश्वकप में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से और 14 अक्टूबर पाकिस्तान से महामुकाबला खेला जा है।

READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket