ऋषभ पंत इज बैक..दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे?

क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना के बाद से क्रिकेट (Cricket) के मैदान से दूर रहने वाले टीम इंडिया स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ेः IPL के ऑल टाइम फेवरेट माही..रोहित शर्मा इन या आउट?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल में उसी तरह से बल्लेबाजी और रनिंग करते हुए नजर आएंगे। जैसे वो एक्सीडेंट से पहले खेलते थे। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स को विकेटकीपिंग का जिम्मा किसी और खिलाड़ी के हाथों में सौंपना होगा। एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत लगातार नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम कर रहे हैं। पंत को पिछले महीने बेहतर इलाज के लिए बीसीसीआई ने लंदन भी भेजा था।

Pic Social Media

ताजा अपडेट के अनुसार पंत ने बेंगलुरु के पास स्थित अलूर में एक वॉर्म अप मैच खेला है। यह लंबे समय बाद उनका पहला मैच था। इस मैच में उन्होंने रिकवरी (Recovery) के पॉजिटिव साइन किए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह भी पता चहा है कि पंत की दौड़ने-भागने की क्षमता में खास अंतर नहीं है। वह जिस तरह एक्सीडेंट के पहले बैटिंग करते और भागते थे, अब करीब 15 महीने बाद भी वह उसी तरह खेल रहे हैं। और विकेटों के बीच दौड़ रहे हैं।

Pic Social Media

गौरतलब है कि भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को पिछले 15 महीने से क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है। इंजरी के चलते ऋषभ पंत को आईपीएल 2023, एशिया कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।