Vastu Tips 2024: घर पर रखें वास्तु की ये चीजें, मां लक्ष्मी जी की बरसेगी कृपा

Trending Vastu-homes

Vastu 2024: साल 2024 का पहला महीना यानी कि जनवरी चल रहा है। जनवरी महीने के बचे हुए दिनों में बरकत लेकर आना चाहते हैं और बचे हुए दिनों में सुख शांति और समृद्धि चाहते हैं तो लक्ष्मी जी के ये उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैं। ऐसे में जानिए कि लक्ष्मी जी के इन आसान से उपायों के बारे में जिन्हें मानने से घर में सुख समृद्धि और वैभव घर का बढ़ा रहता है।

आज हम आपको वास्तु से जुड़ी इन चीजों के बारे में बताएंगे, ये यदि आपके घर में है तो बरकत बढ़ना तय है। लेकिन इनका सही दिशा में होना भी अतिआवश्यक है।

जानिए कौन कौन से वस्तुओं के बारे में हम बात कर रहे हैं:
मिट्टी से तैयार पानी का घड़ा

वास्तु के अनुसार पानी से भरा घड़ा या सुराही को धन के लिहाज से बहुत ही ज्यादा लाभकारी माना जाता है। यदि आप मिट्टी से तैयार घड़े को भरकर उत्तर दिशा की तरफ रख देते हैं तो सभी तरह की आर्थिक समस्याएं दूर होती जाती हैं। वहीं, मां लक्ष्मी जी की दृष्टि भी आपके ऊपर बनी रहती है।

कुबेर यंत्र या श्री यंत्र

घर में मां लक्ष्मी जी की स्थापना पूर्व विधि विधान से करें। यदि आपके घर में मां लक्ष्मी जी विराजमान हैं तो उनकी मूर्ति के सम्मुख उनके प्रिय श्री यंत्र को लाल कपड़े से बांधकर पूजा घर में अवश्य रखें। इससे आपका वातावरण सकारात्मक होता है। इन यंत्रों की रोज पूजा करने से सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।

चांदी या पीतल से बना हांथी

साल 2024 में आप अपने घर में पीतल या चांदी के धातु से बने हाथी को लाकर रख सकते हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक चांदी या पीतल से बना हाथी अपने घर में रखें। इससे आपके घर में सारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। चांदी या पीतल से बना हाथी रखने से शुभ लाभ मिलेगा।

धातु से बना कछुआ

पौराणिक कथा के मुताबिक कछुआ एक तरह से भगवान विष्णु का प्रतिनिधित्व करता है। मान्यता अनुसार कछुआ में देवी लक्ष्मी जी स्वयं वास करती हैं। ऐसे में धन प्राप्ति के लिए धातु से बने हुए कछुए को रखना बेहद शुभ होता है। ये भी माना जाता है कि कछुआ धन को अपनी ओर चुंबक की तरह से खींचता है और इसे उत्तर दिशा की ओर रखना शुभ होता है।