सिर्फ 6 घंटे में पटना से हावड़ा ले जाएगी वंदे भारत..इस दिन उद्घाटन

उत्तरप्रदेश बिहार

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Vaden Bharat: बंगाल वालों को दुर्गापूजा (Durga Puja) के ठीक पहले बड़ी सौगात मिली है। बंगाल में भी देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat) दौड़ेगी। दुर्गापूजा से पहले वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने की खबर से बंगाल के लोगों में काफी खुशी है। वंदे भारत मिलने से आम लोगों के साथ व्यवसायियों व अन्य लोगों में खुशी है। रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के उद्घाटन के लिए हावड़ा स्टेशन (Howrah Station) के प्लेटफॉर्म 20-21 को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। वंदे भारत के संचालन शुरू होने के बाद मात्र 6 घंटे में पटना (Patna) की दूरी को तय किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः Varanasi में भगवान शिव की डिजाइन वाला अनोखा स्टेडियम

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन

प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी (PM Modi) 24 सितंबर को नौ वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पटना- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna-Howrah Vande Bharat Express) को भी वह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। स्वदेश निर्मित सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर जहां पटना के लोग उत्साहित हैं, वहीं कोलकाता और हावड़ा वासी भी हावड़ा को मिल रही इस तीसरी ट्रेन को लेकर काफी उत्साहित हैं। रविवार को यह ट्रेन दोपहर 12:30 बजे पटना स्टेशन से रवाना होकर लगभग 7:30 घंटे का सफर तय करते हुए रात 7:50 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में ट्रेन 18 स्टेशनों पर रुकेगी। इस दौरान उन स्टेशनों पर वहां के स्थानीय सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन यात्रा में ट्रेन पटना से रवाना होकर पटना साहिब, बाढ़, मोकामा, लखीसराय जंक्शन, जमुई, जस्सीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, सीतारामपुर, आसनसोल जंक्शन, रानीगंज, अंडाल जंक्शन, दुर्गापूर, पानागढ़, बर्दवान, कामारकुंडू और हावड़ा स्टेशन रुकेगी।
रेलवे ने सांसदों व विधायकों को किया आमंत्रित
रेलवे (railway) ने इस दौरान उक्त ट्रेनों पर होनेवाली कार्यक्रम के लिए रानीगंज स्टेशन पर सांसद शत्रुधन सिन्हा, दुर्गापुर स्टेशन पर सांसद एसएस अहलुवालिया, कमारकुंडू स्टेशन पर सांसद लॉकेट चटर्जी और हावड़ा स्टेशन पर हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी को आमंत्रण भेजा है। रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के उद्घाटन के लिए हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म 20-21 को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। ट्रेन के पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए सांसद प्रसून बनर्जी और मंत्री अरूप के साथ ही जीएम और डीआरएम के साथ रेलवे के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Pic Social Media

वर्तमान में हावड़ा से दो वंदे भारत ट्रेन हो रही है रवाना
पश्चिम बंगाल (West Bengal) को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात पहले ही मिल चुकी है। हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी- गुवाहाटी और हावड़ा पुरी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है।
हावड़ा स्टेशन की बात करें तो अभी तक यहां से दो वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। आपको बता दें कि रेलवे द्वारा उक्त ट्रेन के ठहराव की कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है। तीन बार ट्रायल रन के दौरान उक्त ट्रेन पटना से सुबह 7.55 बजे रवाना हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसी चेयर कार का किराया 1200 रुपये जबकि एक्जीक्यूटिव एसी चेयरकार का किराया 2300 रुपये रखा गया है। पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 160 रखा गया है। यह ट्रेन टक्कर रोधी कवच प्रणाली और जीपीएस आधारित पैसेंजर सूचना प्रणाली से लैस है।
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में किये गये कई बदलाव
इस बार जिन नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को प्रधानमंत्री 24 सितंबर को हरी झंडी दिखाने वाले हैं, वह पहले की वंदे भारत से भी खास हैं। अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली से लैस इस ट्रेन को और अधिक सुरक्षित और आरामदायक बनाया गया है। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि वंदे भारत के परिचालन के अनुभवों और यात्रियों से मिले फिडबैक के आधार पर कई बदलाव किये गये हैं।

Pic Social Media

ये किये गये हैं बदलाव
स्वचालित तकनीक से बंद व खुलने वाले दरवाजों की तकनीक को और बेहतर किया गया है. बेहतर दृश्यता के लिए ड्राइविंग ट्रेलर कोच में एक ड्राइवर डेस्क सीटों को पहले से ज्यादा लचीला बनाया गया है, जबकि कुशन को और गद्दीदार किया गया है।
एक्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी की सीटों का रंग लाल से नीला किया गया है।
सीटों के नीचे लगे चार्जिंग पॉइंट को और बेहतर किया गया है।
ट्रेन की सुरक्षा और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
स्वचालित और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फायर सिस्टम लगाया गया है।
एक्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी के कोच में मैग्मीन बैग लगाये गये हैं।
एक्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी में सीटों के नीचे पैर रखने के लिए और अधिक स्पेस दिया गया है।
दिव्यांग यात्रियों की व्हील चेयर के लिए कोच में सुरक्षित स्थान का प्रावधान किया गया है।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए लोको पायलट के लिए ड्राइवर कंट्रोल पैनल में इमर्जेंसी स्टॉप पुश बटन दिया गया है।
शौचालयों में वॉश बेसिन को बेहतर बनाया गया है।
शौचालयों में लाइट 1.5 वॉट से बढ़ाकर 2.5 वॉट की गयी है।
शौचालय के हैंडल को अतिरिक्त मोड़ दिया गया है।
बेहतर जल प्रवाह नियंत्रण के लिए जल नल जलवाहक लगाया गया है।
शौचालय पैनलों के लिए मानकीकृत रंग और सभी जगह समान रंग किया गया है।
बेहतर एयर कंडीशनिंग के लिए अत्याधुनिक एयर वातानुकूलित मशीन लगायी गयी है।
कोच का इंटीरियर काफी सुंदर किया गया है।
दुर्गापूजा से पहले वंदे भारत ट्रेन की सौगात
दुर्गापूजा से पहले वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने की खबर से बंगाल के लोगों में काफी खुशी है। आम लोगों के साथ व्यवसायियों व अन्य लोगों में खुशी है। गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन के तहत हावड़ा स्टेशन पहुंची थी। परीक्षण के तौर पर रांची से चली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव मार्ग में कोटशिला, पुरुलिया, बलरामपुर, टाटानगर, झाड़ग्राम और खड़गपुर स्टेशनों पर हुआ।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi