Vande Bharat

Vande Bharat: अच्छी ख़बर, वैष्णो देवी से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज में एक और स्टेशन जुड़ा

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Vande Bharat: श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

Vande Bharat: श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के समय और ठहराव में बदलाव किया है। यह ट्रेन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा 6 जून 2025 को हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई थी। इस हाई-स्पीड ट्रेन का संचालन उत्तरी रेलवे (Northern Railway) करता है। ट्रेन नंबर 26401/26402 कटरा-श्रीनगर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस कुल 191 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे 58 मिनट में तय करती है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?

रियासी में नया स्टॉपेज

आपको बता दें कि 29 अक्टूबर 2025 से यह ट्रेन रियासी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में दो मिनट के लिए रुकेगी, जबकि पहले यह केवल बानिहाल स्टेशन पर ही ठहरती थी। उत्तरी रेलवे ने बताया कि रियासी जिले में बढ़ती यात्री मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वैष्णो देवी मंदिर और विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज के निकट होने के कारण यह नया ठहराव यात्रियों और तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज

  • ट्रेन नंबर 26401 कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 8:10 बजे कटरा से रवाना होती है और 11:08 बजे श्रीनगर पहुंचती है।
  • वापसी में ट्रेन नंबर 26402 श्रीनगर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2:00 बजे श्रीनगर से चलती है और शाम 4:58 बजे कटरा पहुंचती है।

ये भी पढ़ेंः Google Map: गूगल मैप नहीं अब देसी नाविक बताएगा सही रास्ता, डेटा भी सुरक्षित रहेगा

यात्रियों की मांग पूरी, पर्यटन को बढ़ावा

रियासी में स्टॉपेज जोड़ने का फैसला यात्रियों की सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है। सोशल मीडिया पर भी लंबे समय से रियासी स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग उठ रही थी, जिसे अब भारतीय रेलवे ने पूरा कर दिया है। यह बदलाव न केवल स्थानीय यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि वैष्णो देवी और चिनाब ब्रिज जैसे पर्यटन स्थलों को देखने वालों के लिए भी सुविधाजनक साबित होगा।