Greater Noida West: सुपरटेक की ये ख़बर आपको खुश कर देगी

उत्तराखंड ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक सोसाइटी की यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक ईको विलेज-2 (Supertech Eco Village-2) में उत्तराखंडी समाज ने दूसरे शरदोत्सव का आयोजन हुआ। सोसाइटी में रहने वाले उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुमाऊं और गढ़वाल (Garhwal) अंचल के लोगों ने अपने पारंपरिक वस्त्रों में सज-धजकर सोसाइटी में झांकी निकाली। जो लोगों को खूब पंसद आई
ये भी पढ़ेंः Noida की पारस टिएरा सोसाइटी में लिफ्ट हादसे में महिला की मौत पर चौक़ाने वाला ख़ुलासा

Pic Social Media

इस शानदार झांकी के लिए उत्तराखंड के पुरुषों ने जहां कुर्ता-पायजामा के साथ पहाड़ी टोपी पहने थे तो वहीं महिलाओं ने साड़ी और पिछोड़ा ओढ़कर सोसाइटी में उत्तराखंड की झलक दिखाई। झांकी सोसाइटी में मौजूद मंदिर से शुरु होई, आपको बता दें कि इस झांकी का प्रमुख आकर्षण पहाड़ी बैंड और छोलिया डांस था। सोसाइटी में मौजूद दूसरे समाज के लोगों ने भी इस झांकी में बढ़-चढ़कर भाग लिया और पहाड़ी संस्कृति की सुगंध को आनंद लिया।

Pic Social media

पहाड़ी बैंड में नगाड़ा, दमऊ, बीनबाज (बैगपाइपर), रणसिंग, छोलिया और निशाण ने लोगों को अपना दिवाना बनाया। झांकी के बाद शाम को सोसाइटी के क्लब में पहाड़ी समाज ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर लोगों को दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में महिलाएं, बच्चे और पुरुष पहाड़ी गानों पर न सिर्फ थिरके, बल्कि कई बच्चों और महिलाओं ने पहाड़ी गाने गाकर अपनी संस्कृति का भी प्रर्दशन किया।

Pic Social media

यह शरदोत्सव पहाड़ी समाज का एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी रहा। जिसमें उन्होंने सभी को बताया कि पहाड़ी समाज एक है और अपनी संस्कृति के प्रति सजग है। कार्यक्रम का कोई मुख्य आयोजक नहीं था, बल्कि पूरे पहाड़ी समाज ने मिलकर इस कार्यक्रम को किया और सफल बनाया।