Uttarakhand की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में मिला तीसरा स्थान, जानिए क्या था उत्तराखंड की झांकी में
Uttarakhand News: उत्तराखंड के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल पर आधारित उत्तराखंड (Uttarakhand) की झांकी को लोगों की पसंद के आधार पर देशभर में तीसरा स्थान मिला है। वहीं गुजरात की झांकी स्वर्णिम भारत: विकास और विरासत को पहला और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की झांकी महाकुंभ 2025- स्वर्णिम भारत विकास और विरासत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: 38वें राष्ट्रीय खेलों का PM मोदी ने किया भव्य शुभारंभ, CM धामी समेत ये लोग रहे मौजूद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखण्ड की झांकी को तीसरा स्थान हासिल करने पर प्रदेशवासियों और इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों को बधाई दी। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की झांकी ने कर्तव्य पथ पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
उत्तराखण्ड की झांकी में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और यहां के साहसिक खेलों को बखूबी रूप से दर्शाया गया था। प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटकों को सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य किये जा रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्या खास था उत्तराखंड की झांकी में
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में उत्तराखंड की झांकी में राज्य से 16 कलाकारों ने हिस्सा लिया। झांकी में उत्तराखण्ड की सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को दिखाती प्रसिद्ध ऐपण कला, उत्तराखण्ड के साहसिक खेलों एवं साहसिक पर्यटन को चित्रित किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और साहसिक खेलों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए गणतंत्र दिवस की परेड में झांकी के रूप में प्रदर्शित करने का फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand ने रचा इतिहास, UCC लागू करने वाला स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बना
गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड की झांकी का नेतृत्व संयुक्त निदेशक सूचना के. एस. चौहान द्वारा किया गया। राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी उत्तराखण्ड के कलाकारों को द्वितीय स्थान मिला था।