Uttarakhand

Uttarakhand: 38वें राष्ट्रीय खेलों का PM मोदी ने किया भव्य शुभारंभ, CM धामी समेत ये लोग रहे मौजूद

Trending उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand में 38वें नेशनल गेम्स की हुई शुरुआत, PM मोदी ने यूसीसी लागू करने पर धामी सरकार को दी बधाई

Uttarakhand News: उत्तराखंड में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेल (38th National Games) का भव्य शुभारंभ हो गया है। देहरादून में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मौजूद रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) का शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand ने रचा इतिहास, UCC लागू करने वाला स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बना

इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज से नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं। यह साल उत्तराखंड के निर्माण का 25वां साल है। इस युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। एक भारत श्रेष्ठ भारत की बड़ी सुंदर तस्वीर यहां दिख रही है। इस बार की नेशनल गेम्स एक प्रकार से ग्रीन गेम्स है। पीएम ने आगे कहा कि हम खिलाड़ियों के लिए भी ज्यादा से ज्यादा मौके तलाश रहे हैं जिससे वे अपने सामर्थ्यों को और निखार सकें। आज सालभर में कई टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। खेलों इंडिया सीरीज में कई सारे नए टूर्नामेंट जोड़ दिए गए हैं। खेलों इंडिया यूथ गेम्स की वजह से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि ये नेशनल गेम्स का आयोजन यहां देवभूमि उत्तराखंड में हो रहा है यहां पर जो दर्शक देश के दूसरे हिस्से आएंगे और वे उत्तराखंड के तीसरे हिस्सों में जाएंगे। यानी इससे सिर्फ खिलाड़ियों का लाभ नहीं होता है बल्कि इससे अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है। मुझे खुशी है कि उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा है। कल ही उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बना है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: निकाय चुनाव में चला CM धामी का जादू, BJP को मिली बड़ी जीत

देहरादून में होंगे राष्ट्रीय खेल

आपको बता दें कि 28 जनवरी को देहरादून में 38वें नेशनल गेम्स की भव्य उद्घाटन समारोह हुआ। यह आयोजन उत्तराखंड के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, जो राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्या का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि विश्वभर के लोग हमारे राज्य में इन खेलों को देखें और उत्तराखंड को एक प्रमुख खेल स्थल के रूप में पहचानें। बता दें कि उत्तराखंड में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगे। यह खेल 8 जिलों के 11 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय खेलों में 36 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश भाग लेंगे। 17 दिनों तक 35 खेल विधाओं के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इनमें से 33 खेलों के लिए पदक प्रदान किए जाएंगे, जबकि दो प्रदर्शनी खेल होंगे।

2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा भारत-सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंडवासियों की तरफ से स्वागत करते हुए उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर के इतने महत्वपूर्ण खेल आयोजन की जिम्मेदारी देने के लिए आभार प्रकट किया। सीएम धामी ने बताया कि इस 17 दिवसीय राष्ट्रीय खेल महाकुंभ का आयोजन प्रदेश के 11 शहरों में किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 10,000 से ज्यादा खिलाड़ी 35 खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से इस बार के राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ग्रीन गेम्स की थीम पर किया जा रहा है। इस आयोजन में सौर ऊर्जा का व्यापक प्रयोग किए जाने के साथ ही पूरे आयोजन में प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम किए जाने के भी प्रयास किए गए हैं।


सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में हमारा देश साल 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित होने के लिए अपनी कमर कस चुका है। जहां एक तरफ भारत शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, महिला सशक्तिकरण आदि सामाजिक क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है, वहीं साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट आदि क्षेत्रों में भी विश्व के बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है।