Uttrakhand News: बेटियों की शादी के लिए सहयोग करेगी धामी सरकार

उत्तराखंड
Spread the love

Uttrakhand News: उत्तराखंड की प्रदेश की बेटियों की शादी को लेकर बड़ा ऐलान कर दी है। आपको बता दें कि धामी सरकार (Dhami Sarkar) प्रदेश में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग करेगी। इसके लिए उत्तराखंड सरकार सामूहिक कन्या विवाह योजना का प्रस्ताव तैयार कर रही है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Mukhyamantri Kanyadan Yojana) होगा। आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार सामूहिक कन्या विवाह योजना पहले ही लागू कर चुकी है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः CM योगी का बड़ा ऐलान..बोले बुंदेलखंड में जल्द होगी नौकरी की बहार

Pic Social media

मुख्य सचिव ने इस संबंध में बैठक बुलाई है। बैठक में समाज कल्याण विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के प्रस्ताव पर चर्चा होगा और उसका प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। बैठक में वित्त विभाग, पंचायती राज विभाग, शहरी विकास, ग्राम्य विकास, श्रम व महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है।

राज्य में लागू होगी यह योजना

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बाल विवाह जैसे आसामाजिक कृत्यों को रोकना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना और ऐसे परिवारों की सहायता करना है जो गरीबी की वजह से अपनी कन्या का विवाह ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। उत्तरप्रदेश में यह योजना पहले से ही शुरू हो चुकी है। वहां योजना के तहत उन्हीं परिवारों को पात्र माना जाता है जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ेंः मोदी जी के पारदर्शी फैसलों से भारत मजबूत हुआ: CM नायब सिंह सैनी

वहां सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति युगल 51 हजार रुपये खर्च का प्रावधान है, जिसमें 35 हजार रुपये वधू को दांपत्य जीवन, गृहस्थी शुरू करने के लिए उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। 10 हजार रुपये की उपहार सामग्री वर-वधू को विवाह के मौके पर दी जाती है। 6000 रुपये समारोह के आयोजन के लिए खर्च होते हैं। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इस योजना को राज्य में लागू करने के निर्देश दिए थे।