नोएडा में मिनी उत्तराखंड..उत्तराखंड के लोग लोकेशन नोट करें

उत्तराखंड दिल्ली NCR नोएडा

Nodia News: नोएडा में इन दिनों मिनी उत्तराखंड (Uttarakhand) का नजारा दिख रहा है। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में पांच दिवसीय उत्तराखंड सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह महाकौथिग (Mahakauthigh) का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में आपको न सिर्फ उत्तराखंड के लोक नृत्य (Folk Dance) और संगीत का आनंद मिलेगा बल्कि इसके साथ ही आप यहां से उत्तराखंड के विभिन्न व्यंजनों व उत्तराखंड के परिधानों को भी खरीद सकते हैं। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में लाखों की संख्या में उत्तराखंड मूल के लोग रहते हैं जो काफी संख्या में महाकौथिग समारोह में जा रहे हैं। महाकौथिग कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) में हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida फिल्म सिटी का ग्लोबल टेंडर..इन एक्टर्स ने किया Apply

Pic Social Media

महाकौथिग में 100 से भी ज्यादा स्टॉल लगे हैं। जिनपर आप उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पाद मिल सकेंगे। जिनमें उत्तराखंड के व्यंजन, दाल, अनाज, पहाड़ी मिठाई और कपड़े आदि उपलब्ध है। यहां पर स्टॉल लगाने वाली महिला कुसुम बाला ने जानकारी दी कि यहां पर आपको पीतल/कांसे के भड्डू में बनी घर्या दाल, भात, चैन्सू, फांडू,मीठा भात, झंगोरे की खीर, आलू-मुला की थिन्चोणी, कंडेली का साग, भांग की चटनी, आलू के गुटके, पल्यो, कोदे, मुंगरी की रोटी आदि पहाड़ी व्यंजन मिल रहे हैं, जिनका आप उचित दामों में लुफ्त उठा सकते हैं।


उत्तराखंड के कलाकार मचाएंगे धूम

पिछले 13 सालों से महाकौथिग का आयोजन करने वाली उत्तराखंड की लोक गायिका कल्पना चौहान ने कहा कि जहां इस कार्यक्रम में आपको उत्तराखंड के खान-पान और व्यंजन एवं परिधानों की खरीदारी का अवसर मिलेगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आप लाभ उठा सकते हैं। पहले दिन यहां पर उत्तराखंड के मशहूर लोग गायक इंदर आर्य पहुंचेंगे। जिनका गुलाबी शरारा गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। साथ ही अन्य लोक गायक गायिका सौरभ मैथानी, मुकेश शर्मा, दीपिका नगरकोठी मृणाल रतुड़ी आदि पहाड़ी कलाकार लोकगीतों की छटा बिखेरेंगे।