Uttarakhand

Uttarakhand: हॉकी स्टिक थामे मैदान में उतरे CM धामी, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: नेशनल गेम्स में खिलाड़ियों से मिले CM धामी, ली व्यवस्थाओं की जानकारी

Uttarakhand News: उत्तराखंड में इन दिनों 38 वां नेशनल गेम्स चल रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) नेशनल गेम की ज्यादातर प्रतियोगिताओं में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हरिद्वार पहुंचे। जहां पहले वे कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे। इसके बाद सीएम हॉकी के मैदान में पहुंचे। हॉकी (Hockey) के मैदान में सीएम ने हाथों में हॉकी स्टिक उठाकर बॉल को हिट किया।
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: उत्तराखंड में UCC लागू करने पर संतों ने किया CM धामी का सम्मान

नेशनल गेम (National Game) का रंग पूरे सूबे पर जमकर चढ़ा है, खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर खेलों में हाथ आजमा रहे । इसी क्रम में सीएम धामी ने हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान के साथ हॉकी के मैदान में हाथ आजमाया। जिसे देखकर सब अचानक हैरान हो गए, खिलाड़ियों ने खूब तालियां बजाई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हॉकी खेलते दिखे सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) को हॉकी खेलते देखना वाकई दिलचस्प रहा। उन्होंने हॉकी स्टिक हाथ में ली फिर गेंद को यहां वहां करने लगे। विधायक आदेश चौहान ने उनसे बॉल छीनने का प्रयास तो किए लेकिन सीएम ने झट ने अपनी स्टिक से गेंद लपककर हवा में उछाल दी। जिसे देखकर सभी रोमांचित हो गए।

आपको बता दें सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) बुधवार को हरिद्वार पहुंचे। अपने 2 घंटे के दौरे में सीएम अलग अलग रूप में नजर आए। मौका संत रविदास जयंती का था, ऐसे में वो हेत्तमपुर स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री धामी ने संत रविदास की पूजा की। उन्होंने संत रविदास की आरती उतारी। इसके बाद वह रौशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम पहुंचे यहां चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने हॉकी और कुश्ती प्रतियोगिता का अवलोकन किया। हॉकी खिलाड़ियों से मिलकर उन्होंने हॉकी में भी अपने हाथ आजमाएं इसी के साथ उन्होंने खिलाड़ियों से व्यवस्थाओं को लेकर फीड बैक लिया।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: 30 अप्रैल से शुरू होगी उत्तराखंड में चारधाम यात्रा, CM धामी से तीर्थ पुरोहितों ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा 2 दिन पूर्व ही वो सपरिवार प्रयागराज महाकुंभ से लौटे हैं। हरिद्वार में आगामी 2027 में अर्धकुंभ का आयोजन होगा। जिसे लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से आगामी हरिद्वार अर्धकुंभ पूरी तरह से अद्भुद और अलौकिक होगा।