Uttarakhand

Uttarakhand: 30 अप्रैल से शुरू होगी उत्तराखंड में चारधाम यात्रा, CM धामी से तीर्थ पुरोहितों ने की मुलाकात

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर CM धामी बोले- जल्द सभी तैयारियां होंगी पूरी

Uttarakhand News: उत्तराखंड चार धाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इस साल चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) 30 अप्रैल से शुरू होगी। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। जिसके मद्देनजर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिए हैं। इसी बीच उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत और चारधामों के पुरोहितों ने सीएम हाउस (CM House) पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने पर सीएम धामी (CM Dhami) का आभार प्रकट किया। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को बेहतर बनाए जाने को लेकर सभी तीर्थ पुरोहितों से सुझाव भी लिए।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: हल्द्वानी में निरीक्षण के दौरान CM धामी ने दीवार पर बनाई पेंटिंग, कर्मियों का बढ़ाया उत्साह

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सभी तीर्थ पुरोहितों का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चारधामों की यात्रा को और ज्यादा सफल और बेहतर बनाने पर काम कर रही है। चारधामों के कपाट खुलने से पहले ही उत्तराखंड सरकार सभी तैयारियां पूरा कर लेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चारधामों के साथ ही शीतकालीन चारधाम यात्रा को भी बढ़ावा दे रही है, जिसके लिए लगातार काम किया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social media

मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन यात्रा को लेकर राज्य सरकार व्यापक प्रचार- प्रसार कर रही है। पिछले साल की यात्रा में जो भी कमी रह गई थी, उन्हें इस साल सुधारा जा रहा है। प्रशासन यात्रा से पहले सभी तीर्थ पुरोहितों के साथ मीटिंग भी करेगा। सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा के साथ हमें अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार कर उन्हें विकसित करना है, जिससे वहां भी अधिक से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड को समृद्ध बनाने का भी मार्ग है।

ये भी पढे़ंः National Games 2025: खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने स्टेडियम पहुंचे CM धामी, संग बैठकर किया भोजन

उत्तराखंड तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव बृजेश सती ने सीएम से मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री लगातार चारधाम के विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मां गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल मुखवा (मुखीमठ) का निमंत्रण भेजा है, जो सीएम की चारधामों और पुरोहित समाज के प्रति संवेदना को दर्शाता है। बहरहाल उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों ने सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा को बढ़ावा दिए जाने, शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए उठाए गए कदमों की तारीफ की है।