ग्रेटर नोएडा में 36 किलो सोने का मालिक कौन?

दिल्ली NCR

36 किलो सोना (Gold) और 6 करोड़ रुपये नकद की नोएडा (Noida) की सबसे बड़ी चोरी 10 महीने बाद भी पहेली बनी हुई है। बेशक चोरी करने वाले आरोपी जेल (Jail) जा चुके हैं, लेकिन माल किसका चोरी हुआ इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस टीम (Police Team) अभी भी जांच में जुटी हुई है। ईडी (ED) ओर इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट भी अपनी जांच कर रहे हैं। जिस फ्लैट से चोरी हुई उसमे रहने वाला किराएदार भी पुलिस के बुलावे पर सामने नहीं आ रहा है। सोने की इतनी बड़ी मात्रा को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने ट्रेजरी में जमा करा दिया है। वहीं 6 करोड़ रुपये की पुलिस ने एफडी करा दी है।

ये हैरान कर देने वाला मामला है ग्रेटर नोएडा की सिल्वर सिटी 2 सोसाइटी के फ्लैट नंबर 301 का। जहां साल 2020 के अगस्त महीने में चोरों ने 36 किलो सोना और 6 करोड़ से अधिक नकदी को चुरा लिया। ये पहली ऐसी चोरी होगी, जिसमें किसी एक सख्स ने मुकदमा नहीं दर्ज कराया। इसके बाद नोएडा पुलिस ने 11 जून 2021 को चोरी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपियों का कहना था कि उन्होंने सिल्वर सिटी 2 सोसाइटी के उक्त फ्लैट में चोरी की थी। इस चोरी में 10 आरोपी शामिल थे। अभी तक इन चोरों ने पुलिस को कुल 17 किलो सोना और 57 लाख रुपए नकदी समेत 12 करोड़ रुपए के माल को बरामद किया है।

इस मामले में गिरफ्तार चोरों की अब जमानत भी हो चुकी है। पुलिस का कहना था की सोना और पैसा किसका है और इसका मालिक कौन है ये उन्हें भी नहीं पता। इसकी सच्चाई जानने के लिए राममूर्ति पांडेय और उनके बेटे किशलय पांडेय को नोटिस जारी किया था। लेकिन उन्होंने इस फ्लैट को किराए पर ले रखा था और उन्होंने इस समान को अपना मानने से साफ इंकार कर दिया था।

जब बदमाशों के बीच मार पीट हुई थी तब खुला था राज
सिल्वर सोसाइटी के फ्लैट में जिन बदमाशों ने चोरी की, उनके बीच माल के बंटवारे को लेकर मार पीट हो गई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली और पूछताछ की गई फिर इन बदमाशों ने सच्चाई बताई।

आयकर विभाग से लेकर ईडी ने भी नहीं ली रुचि
मामले के खुलासे के बाद नोएडा की पुलिस ने आयकर विभाग और ईडी को पत्र लिखा, लेकिन इन दोनों ही विभागों ने इस मामले के जांच में कोई दिलचिस्पी नहीं दिखाई।

और नोएडा पुलिस भी इन पांच जवाबों का उत्तर अभी तक ढूंढ नहीं पाई है

  1. फ्लैट से कुल कितना माल चुराया गया और वे किसका था
  2. बदमाशों ने चोरी के घटना को कैसे अंजाम दिया
  3. चोरी करने के लिए फ्लैट की चाबी कहां से मिली
  4. अगस्त 2020 की ये घटना जून 2021 तक कैसे दबी रही
  5. राममूर्ति और किसलय पांडेय पुलिस के बीच क्यों नहीं आए

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi- 36kg gold, Noidapolice, incometax department