UPI का इस्तेमाल करने वाले सावधान! Paytm पेमेंट बैंक से उड़ा लिए 1.15 करोड़

TOP स्टोरी Trending दिल्ली NCR नोएडा

Paytm Fraud: अगर आप भी UPI के जरिए ही पेमेंट करते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। बहुत सारे जालसाज आजकल बड़े आसानी से ऑनलाइन पेमेंट ऐप (Online Payment App) के वॉलेट से पैसा चोरी कर ले रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है कि एक कंपनी से, जिसके पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) से जालसाजों ने 1.15 करोड़ रुपये चुरा लिए। नोएडा पुलिस के अनुसार पेटीएम पेमेंट बैंक से धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है।

ये भी पढ़ेंः रूम हीटर चलाकर सोने वाले सावधान!दिल्ली के पीतमपुरा में पूरा परिवार उजड़ गया

Pic Social Media

साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने नोएडा (Noida) स्‍थित एक कंपनी से 1.15 करोड़ रुपये उड़ा दिए हैं। जिसके बाद कंपनी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि जालसाजों ने पेटीएम के वॉलेट में छेड़छाड़ करके ठगी कर ली गई है।

साइबर अपराध थाने के प्रभारी उमेश कुमार ने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड कंपनी के अधिकारी की तरफ से पुलिस को इस मामले में शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मामले में कंपनी के अधिकारी की तरफ से दी गई शिकायत पर 136 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पेटीएम पेमेंट बैंक के एजीएम आशुतोष बिश्नोई ने पुलिस को जानकारी दी कि 136 आरोपियों ने पेटीएम वॉलेट को यूपीआई के जरिए जोड़ा। इसके बाद आरोपियों ने अमेजन पर सामान ऑर्डर किया। इस दौरान आरोपियों ने सामान का पेमेंट पेटीएम वॉलेट से जुड़ी यूपीआई के माध्यम से किया। सामान का ऑर्डर हो जाने के कुछ समय बाद आरोपियों ने अपने ऑर्डर को कैंसिल कर दिया। इसके बाद उसका रिफंड सीधा अमेजन से अपने अलग-अलग खाते में करा लिया। इसके साथ ही आरोपियों ने धोखाधड़ी कर कंपनी से भी रुपये रिफंड करा लिए। आरोपियों ने 28 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच यह घटना को अंजाम दिए हैं।

इस बात की जब कंपनी को जानकारी हुई तो जांच शुरु हुई। जिसमें पता चला कि सभी 136 आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अकाउंट बनाया है। इसके बाद आरोपियों ने इन अकाउंट के जरिए कुल 1485 बार में कंपनी से 1.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।