नोएडा में मल्टीलेवल पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले..पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: नोएडा में मल्टीलेवल पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले ये खबर पढ़ लीजिए। नोएडा (Noida) सेक्टर-39 कोतवाली में महाप्रबंधक विरेन्द्र सिंह खारी ने शिकायत (Complaint) दी है कि सेक्टर-5 में सागर मोटर्स के नाम से टाटा मोटर्स की अधिकृत डीलरशिप है। अन्य कई डीलरशिप (Dealership) एनसीआर और पूर्वी दिल्ली में है। जो कि सेक्टर-63 नोएडा, ग्रेटर नोएडा, पटपड़गंज एवं दिलशाद गार्डन दिल्ली में है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर..ज़ल्दी पढ़ें

Pic Social Media

स्टाक में रहती हैं करीब 800 कार

सभी शोरूम (Showroom) के लिए नई गाड़ियों का स्टॉक शोरूम के आसपास रखते हैं। मुख्य स्टाक यार्ड बोटेनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग (Botanical Garden Multilevel ParkingNoida Cars Stolen,) में द्वितीय तल पर है, जिसमें करीब 800 कार स्टाक (Car Stock) में रहती है। मुख्य स्टाक यार्ड बोटेनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किग से पिछले वर्ष 24 दिसंबर से एक टाटा पंच सफेद रंग व दूसरी टाटा अल्ट्रोज सफेद रंग का कुछ पता नहीं चल रहा है।

दोनों कार को स्टाक यार्ड, सभी शोरूम एवं सभी वर्कशाप (Workshop) में ढूंढने का अथक प्रयास किया है, लेकिन कारों का कोई पता नहीं लग सका है। इन दोनों कारों की अंतिम उपलब्धता बोटेनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग पर 23 दिसंबर की शाम को रिकार्ड के मुताबिक पाई गई, लेकिन जब इनकी उपलब्धता किसी भी जगह नहीं मिली तो 31 दिसंबर 2023 को डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी थी।

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

पुलिस टीम ने स्टाक यार्ड (Stock Yard) में जाकर छानबीन भी की थी, लेकिन अभी तक कारों का पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि दोनों कारों को चोरी कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) से मामले की जांच कर रही है।