UP Weather: Noida-Greater Noida समेत UP में अगले 3 दिनों का हाल जान लीजिए

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

UP Weather Update: नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत यूपी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी (Winter) पड़ रही है। कई इलाकों में घना कोहरा और सर्दी से लोग परेशान हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत यूपी में अगले 3 दिनों तक शीतलहर (Cold Wave) जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक अगले 3 दिनों में हल्की धूप निकलेगी मगर दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। फिलहाल अगले 3 दिनों तक घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Delhi-NCR अगले एक हफ़्ते के मौसम का हाल जान लीजिए..कब बारिश का अनुमान?

Pic Social Media

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में घने कोहरे और कंपकपाती ठंड की बीच आज मौसम विभाग ने बारिश (Rain) का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी और प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं, जिससे ठंड और बढ़ेगी। यूपी में आज 11 जनवरी से अगले 3 दिनों तक अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है।

गलन और ठिठुरन का प्रकोप बना रहेगा

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश मंडलों (Chambers) में शीतलहरी का प्रकोप जारी है। अगले 24 घंटों के दरम्यान फिलहाल मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक के मुताबिक आज और अगले 3 दिनों तक तेज सर्द पछुवा हवा की वजह से गलन और ठिठुरन का प्रकोप बना रहेगा।

तापमान में आएगी गिरावट

दिन में हल्की धूप निकलेगी मगर दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। फिलहाल अगले 3 दिनों तक प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना कोहरा (Fog) छाया रहने के आसार हैं। बीते बुधवार को सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। धूप नहीं निकली। मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। और कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहा।

प्रदेश के गाजियाबाद, कानपुर, झांसी और आगरा मंडलों में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही आगरा सहित कई मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी कम रहा। कानपुर, अयोध्या, नोएडा और झांसी मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा। प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस मेरठ में दर्ज किया गया। दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

Pic Social Media

बच्चों में कोल्ड डायरिया का प्रकोप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छोटे बच्चों (Small Children) के लिए यह मौसम सबसे अधिक घातक है। बच्चों में कोल्ड डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। जिला अस्पतालों की ओपीडी में दस से 15 बच्चे कोल्ड डायरिया से पीड़ित आ रहे हैं।

छोटे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity To Disease) कम होने की वजह से अक्सर वह इस बीमारी के चपेट में आ जाते हैं। इसी मौसम में ठंड से जुड़ी बीमारियां खासकर सर्दी जुकाम बुखार हो जाता है। इसके साथ ही तबीयत ज्यादा खराब होने पर निमोनिया होने के आसार बन जाते हैं। बच्चों को सर्दी से बचाना है तो कमरे का तापमान बढ़ाएं।

इन इलाकों में छाया रहेगा कोहरा

यूपी के कई इलाकों में आज कोहरे का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। इनमें महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, फर्रुखाबाद, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, अमरोहा, संभल, बदायूं में कोहरा छाया रहेगा।

यूपी में इन दिनों न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस (Degree Celsius) के आसपास पहुंच गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों शीत दिवस के हालात हैं। इतनी सर्दी पड़ रही हैं कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है। शाम ढलते ही कड़ाके की सर्दी हो रही है। ऐसे में खुले में रहने वाले लोगों के लिए अलाव ही सहारा है। प्रशासन ने ऐसे लोगों को रैन बसेरों में रहने की अपील की है।